BSNL का यह प्लान देगा Jio और Airtel को टक्कर, 98रु में दे रही 42GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 20, 2018 13:37 IST2018-05-19T13:06:55+5:302018-05-20T13:37:20+5:30

कंपनी ने इस प्लान को 17 मई को मनाए गए 'World Telecom Day' के मौके पर पेश किया है।

BSNL launch 'Data Tsunami' Prepaid Recharge Pack, Daily 1.5 GB Data | BSNL का यह प्लान देगा Jio और Airtel को टक्कर, 98रु में दे रही 42GB डेटा

BSNL का यह प्लान देगा Jio और Airtel को टक्कर, 98रु में दे रही 42GB डेटा

Highlightsइस प्लान को 17 मई को मनाए गए 'World Telecom Day' के मौके पर पेश किया हैइस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा देगीप्लान की वैधता 28 दिन की होगी

नई दिल्ली 19 मई: Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए BSNL ने एक नया 'सुनामी ऑफर' प्लान जारी किया है। कंपनी ने इस प्लान को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। टेलिकॉम कंपनियां में सस्ते टैरिफ प्लान को लेकर चल रही जंग बढ़ती जा रही है। कंपनियां एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए आए दिन सस्ता प्लान पेश कर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने इस पैक को 98 रुपये की कीमत में पेश किया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस प्लान को 17 मई को मनाए गए 'World Telecom Day' के मौके पर पेश किया है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi के इस पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमत में हुई 6000 रुपये की कटौती

कंपनी की ओर से जारी किए गए इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा देगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी। बता दें कि BSNL ने इस प्लान को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। लेकिन इस प्लान में कुछ चीजें नहीं मिलेंगी। आइये जानते हैं क्या नहीं मिलेगा इस सस्ते प्लान में...

इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा की सुविधा ही मिलेगी। यानी कि आप इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं पा सकते। वही, BSNL ने अभी तक अपनी 4G सर्विस को शुरू नहीं किया है। फिलहाल बीएसएनएल 3G/2G नेटवर्क पर ही उपलब्ध है। यानी कि आप 4G सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: वोडाफोन के यूजर्स के पास IPL मैच फ्री देखने का मौका, कंपनी दे रही है ये ऑफर

वहीं, कंपनी ने हाल ही में 39 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के जरिए यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। बीएसएनएल ने 39 रुपए के प्लान को दिल्ली और मुंबई सर्किल के लिए लॉन्च किया है, जिसकी वैधता 10 दिनों की रखी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान के जरिए यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल कर सकता है। बीएसएनएल का यह प्लान 99 और 319 रुपए के प्लान के जैसा ही है।

Web Title: BSNL launch 'Data Tsunami' Prepaid Recharge Pack, Daily 1.5 GB Data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे