ट्विटर में फिर से हुई बड़ी छंटनी, रिपोर्ट में दावा- कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 4400 कर्मचारियों को कंपनी ने नौकरी से निकाला

By आजाद खान | Published: November 14, 2022 09:25 AM2022-11-14T09:25:21+5:302022-11-14T09:56:10+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों के कंपनी से निकलने की खबर मैनेजर्स को भी नहीं मिल पा रही है। उन्हें इस बारे में तब पता चल रहा है कि जब सिस्टम पर कर्मचारी नहीं दिख रहे है और उनकी नौकरी चली जा रही है।

Big layoffs again in Twitter tesla owner elon musk company fired 4400 employees working on contract | ट्विटर में फिर से हुई बड़ी छंटनी, रिपोर्ट में दावा- कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 4400 कर्मचारियों को कंपनी ने नौकरी से निकाला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsट्विटर में फिर बड़ी छंटनी होने की खबर सामने आई है। दावा है कि 4400 कांट्रैक्टचुअल यानी संविदा पर काम करे रहे कर्मचारियों की छंटनी हुई है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों को बिना बताए उन्हें कंपनी से निकाला जा रहा है।

वाशिंगटन डीसी: रिपोर्टों के अनुसार, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने फिर से कर्मचारियों की छंटनी शुरू की है। बताया जा रहा है कि इस बार कांट्रैक्टचुअल कर्मचारियों को कंपनी से निकाला जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी जा रही है और उनके केवल स्लैक और ईमेल का एक्सेस ले लिया जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर के लगभग 50 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी से निकाला था। 

क्या है रिपोर्ट में दावा

प्लेटफॉर्मर और एक्सियोस की रिपोर्टों के अनुसार, एलन मस्क ने कंपनी से कथित तौर पर कम से कम 4400 कांट्रैक्टचुअल यानी संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया है। रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ट्विटर अब उन लोगों को नौकरी से निकाल रहा है जो अनुबंध पर है। 

ऐसे में दावा यह भी किया जा रहा है कि काम से निकालने के लिए किसी भी कर्मचारी को कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा है। उनके केवल स्लैक और ईमेल का एक्सेस उन से वापस ले लिया जा रहा है। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस बारे में मैनेजर्स को तभी पता चल रहा है जब कर्मचारी सिस्टम पर नहीं है यहां वहां से हटा दिए जा रहे है। 

हालांकि इस छंटनी को लेकर कंपनी और मस्क द्वारा अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कर्मचारियों को भी नहीं पता चल पा रहा है

बताया जा रहा है कि ट्विटर के आंतरिक सिस्टम से जब कर्मचारियों की पहुंच खत्म हो जा रही है तब उन्हें पता चल रहा है कि वे कंपनी से निकाल दिए गए है। ऐसे में वीकेंड सप्ताहांत में शुरू हुई इश छंटनी से कई कांट्रैक्टर फुलटाइम कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। 

वहीं अगर Engadget की माने तो कंपनी ने किसी भी कर्मचारी को अपने टाइम शीट पर सही करने के लिए नहीं छोड़ा है। इससे पहले कंपनी ने 3800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था जिसे लेकर काफी चर्चा भी हुई थी।  

Web Title: Big layoffs again in Twitter tesla owner elon musk company fired 4400 employees working on contract

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे