नंबर चालू रखने के लिए ये है सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलती है 28 दिन की वैलिडिटी
By रजनीश | Published: April 21, 2020 11:12 AM2020-04-21T11:12:40+5:302020-04-21T11:12:40+5:30
एक से अधिक नंबर रखने पर सबसे बड़ी परेशानी उनको लगातार चालू रखने की होती है। क्योंकि अब नंबर को चालू रखने या फिर इनकमिंग कॉल जारी रखने के लिए रिचार्ज करना जरूरी है।
कुछ सालों पहले तक जब कई टेलीकॉम कंपनियां हुआ करती थी तब ग्राहकों को काफी कम कीमत में भी महीने भर की वैलिडीटी मिल जाती है। उदाहरण के लिए बीएसएनएल को ही ले लीजिए। एक समय था जब बीएसएनएल में 37 रुपये के रिचार्ज में 6 महीने की वैलिडीटी मिल जाती थी वहीं एयरटेल और अन्य कंपनियों में लगभग 30 रुपये में 28 दिन वैलिडिटी मिल जाती थी। वहीं अब यूजर्स को अब टेलिकॉम सर्विसेज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
अधिकतर लोग इमरजेंसी और अन्य वजहों से एक से ज्यादा नंबर इस्तेमाल करते हैं। अब वैलिडिटी के लिए रिचार्ज की कीमत बढ़ जाने से लोगों के लिए सभी नंबर को ऐक्टिव रखना पहले से महंगा हो गया है। ऐसे में एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए मिनिमम रिचार्ज पैक्स ऑफर किया है।
एयरटेल अपने इन पैक्स को स्मार्ट रिचार्ज कहती है। स्मार्ट रिचार्ज के ये पैक उन यूजर्स के लिए काफी अच्छे विकल्प हैं जो केवल अपने एयरेटल नंबर को ऐक्टिव रखना चाहते हैं। ऐसे में एयरटेल यूजर्स के पास तीन तरह के रिचार्ज ऑप्शन हैं। इनकी कीमत 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये है।
45 रुपये का रिचार्ज सबसे बेसिक रिचार्ज है। इसमें कोई टॉकटाइम या डेटा बेनिफिट नहीं मिलता। इसमें यूजर्स को सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है या कहें कि 28 दिन तक इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। आपको फोन करने के लिए अलग से टॉकटाइम रिचार्ज कराना होगा और आउटगोइंग कॉल चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से लिया जाएगा।
बात करें 49 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज की तो इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन इसके साथ ही इसमें 38.52 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। इसके अलावा 100MB डेटा भी मिलता है। इसके बाद वाले रिचार्ज की कीमत 79 रुपये है। इसमें 64 रुपये के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिन है।
इसके अलावा एयरटेल का 149 रुपये का प्लान आता है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान के साथ कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं एक प्लान 129 रुपये का है लेकिन इसकी वैलिडिटी 24 दिन की ही है और इसमें 1 जीबी डेटा मिलता है।