20 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, जानें खास फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 04:19 PM2019-11-04T16:19:43+5:302019-11-04T16:19:43+5:30

स्मार्ट टीवी आ जाने के बाद अब ये चिंता नहीं रहती कि किसी खास समय पर कोई आने वाला शो कहीं छूट न जाए। अब स्मार्ट टीवी के जरिये कभी भी किसी भी कॉन्टेंट को एक्सेस किया जा सकता है।

best Xiaomi Thomson Vu 4K smart tv under rupees 20000 | 20 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, जानें खास फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्मार्ट टीवी ने लोगों के टीवी देखने का अंदाज बदल दिया।सेट टॉप बॉक्स में लोगों को जिस चैनल पर जो दिखाया जाता था वही देखना लोगों की मजबूरी थी।

बीते कुछ सालों में टीवी देखने के अंदाज में काफी बदलाव आया है। टीवी का नया अंदाज पेश करने में स्मार्ट टीवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब टीवी देखने के लिये सेट टॉप बॉक्स नहीं बल्कि इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। एक और आसानी ये हुई कि अब मोबाइल में देखे जाने वाले सभी कॉन्टेंट को स्मार्ट टीवी पर भी एक्सेस किया जा सकता है।

जैसे-जैसे स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे ही स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनियों के बीच टीवी के फीचर और कीमत को लेकर कॉम्पिटिशन भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि अब 12 से 15 हजार की शुरुआती कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। तो हम आपको बता रहे हैं 20 हजार रुपये तक की कीमत में आने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में-

श्याओमी Mi TV 4A
40 इंच की साइज में आने वाला श्याओमी का ये स्मार्ट टीवी 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें फुल एचडी एलईडी स्क्रीन दी गई है। टीवी में 64 बिट A53 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। साउंड के लिये 10 वॉट के दो स्पीकर दिये गये हैं। यह टीवी गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। इस टीवी को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कुछ खास मौकों पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिये इस पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं।

Thomson UD9 4K TV
थॉमसन की यह टीवी 4K रेजॉलूशन के साथ आती है। इस टीवी में भी 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। इसकी कीमत 19,499 रुपये है।

Vu 4K
वीयू कंपनी की 43 इंच की टीवी को आप 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बेहतरीन एचडी एक्सपीरियंस के लिये इसमें ADS पैनल दिया गया है। इसकी कीमत 15,746 रुपये है।

इन सभी स्मार्ट टीवी में यूट्यूब, फेसबुक, गेम को एक्सेस करने की सुविधा होती है। इनके रिमोट को वॉइस कमांड से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा इनमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम को भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

Web Title: best Xiaomi Thomson Vu 4K smart tv under rupees 20000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे