WhatsApp को पीछे छोड़ Signal भारत में गूगल प्ले पर बना टॉप फ्री ऐप, जानें दोनों ऐप में क्या है अंतर

By अनुराग आनंद | Updated: January 10, 2021 08:56 IST2021-01-10T08:53:31+5:302021-01-10T08:56:52+5:30

दुनिया भर में Signal की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। भारत में भी कई सारे यूजर्स WhatsApp की जगह पर सिग्नल को यूज करने के लिए साइन-इन की कोशिश कर रहे हैं।

Behind WhatsApp, Signal is the top free app on Google Play in India, know what is the difference between the two apps | WhatsApp को पीछे छोड़ Signal भारत में गूगल प्ले पर बना टॉप फ्री ऐप, जानें दोनों ऐप में क्या है अंतर

भारत में सिग्नल बना नंबर एक मैसेजिंग ऐप (सोशल मीडिया फोटो साभार)

Highlightsलोकप्रिय मैसेजिंग ऐप के तौर पर जाने जा रहे WhatsApp ऐप को यूजर्स अपने मोबाइल से हटाने लगे हैं। भारत के अलावा जर्मनी और हंगरी में सिग्नल गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री ऐप्स बन गया है।

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है। लेकिन, पिछले दिनों जिस तरह से व्हाट्सऐप ने अपने डेटा प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है, उसकी वजह से यूजर्स अब डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप की तालाश कर रहे हैं। 

ऐसे में भारत समेत दुनिया भर के कई देशों के लोग व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर प्राइवेसी फोकस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सिग्नल को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने लगे हैं। इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, इसका परिणाम यह हुआ है कि अब गूगल प्ले स्टोर पर सिग्नल ऐप भारत समेत कई देशों में टॉप फ्री ऐप बन गया है। 

जानें गूगल प्ले स्टोर पर किन देशों में व्हाट्सऐप को सिग्नल ने पछाड़ दिया है-

बता दें कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर कई देशों के लोगों में व्हाट्सऐप के इस नए डेटा प्राइवेसी को लेकर गुस्सा है। यही वजह है कि अब तक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप के तौर पर जाने जा रहे इस ऐप को यूजर्स अपने मोबाइल से हटाने लगे हैं।

ऐसे में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक, सिग्नल ने भारत, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रिया, फिनलैंड, हांगकांग और स्विट्जरलैंड में नंबर 1 की पोजिशन के लिए वॉट्सऐप को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा, जर्मनी और हंगरी में सिग्नल गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री ऐप्स बन गया है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर इस ऐप के यूज के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित-

बता दें कि व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी बनाए जाने के बाद इस मामले में टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स को सिग्नल ऐप यूज करने की सलाह दी। मस्क के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इसके बाद से करीब 2.7 लाख से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 32 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं। 

जानें दोनों ऐप में मुख्यतौर पर क्या अंतर है?

दरअसल, सिग्नल ऐप एक ऐसी मैसेजिंग ऐप है जो यूजर का किसी भी तरह के डाटा को कलेक्ट नहीं करता है जबकि व्हाट्सऐप ने अब यूजर के डेटा को कलेक्ट करना शुरू कर दिया है। सिग्नल ऐप सिर्फ यूजर का मोबाइल नंबर लेती है, वहीं वॉट्सऐप फोन नंबर, कॉन्टैक्ट लिस्ट, लोकेशन, मैसेज सारे डाटा कलेक्ट करती है।

व्हाट्सऐप अपने फायदे के लिए किसी अन्य प्लेटफॉर्म के साथ अपने डेटा को साझा कर सकती है, जबकि सिग्नल न तो यूजर्स के डेटा स्टोर करता है और न ही अपने फायदे के लिए डेटा को किसी के साथ साझा करता है।

Web Title: Behind WhatsApp, Signal is the top free app on Google Play in India, know what is the difference between the two apps

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे