Asus ZenFone 5Z के 8 GB रैम वेरिएंट की आज पहली सेल, मिल रहें हैं ये धमाकेदार ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 30, 2018 11:44 AM2018-07-30T11:44:18+5:302018-07-30T11:44:18+5:30

अभी तक आसुस जेनफोन 5जेड स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को ही सिर्फ बेचा जाता था। आज यानि 30 जुलाई से इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी उपलब्ध होगा।

Asus ZenFone 5Z 8GB RAM Variant to Go on Sale for First Time in India Today | Asus ZenFone 5Z के 8 GB रैम वेरिएंट की आज पहली सेल, मिल रहें हैं ये धमाकेदार ऑफर

Asus ZenFone 5Z के 8 GB रैम वेरिएंट की आज पहली सेल, मिल रहें हैं ये धमाकेदार ऑफर

HighlightsAsus ZenFone 5Z में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैZenFone 5Z के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है 36,999 रुपये

नई दिल्ली, 30 जुलाई: आसुस ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus ZenFone 5Z को लॉन्च किया था। कंपनी इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री आज से शुरू करेगी। इस स्मार्टफोन को सबसे पावरफुल वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर पहली बार बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो आसुस के इस फोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। इसके अलावा फोन में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई है।

भारतीय बाजार में आसुस जेनफोन 5जेड के तीन वेरिएंट उतारे गए थे- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज। अभी तक इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को ही सिर्फ बेचा जाता था। आज यानि 30 जुलाई से इस फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी उपलब्ध होगा।

Asus ZenFone 5Z के 8 जीबी रैम की कीमत और ऑफर

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि ZenFone 5Z के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में बेचे जाते हैं।

अगर आप Asus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 5Z को एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो यूजर को 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन 499 रुपये में उपलब्ध होगा।

Asus ZenFone 5Z स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। स्टोरेज 256 जीबी तक की है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्यूल सिम (नैनो) और ड्यूल वीओएलटीई सपोर्ट वाला Asus ZenFone 5Z आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित जेनयूआई 5.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड पी भी देने का वादा किया है।

Asus ZenFone 5Z में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5जेड का वजन 165 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Asus ZenFone 5Z 8GB RAM Variant to Go on Sale for First Time in India Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे