Asus 6z: फ्लिप कैमरे वाले Asus 6Z से आज उठेगा पर्दा, यहां देखें इवेंट की Live स्ट्रीमिंग
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 19, 2019 10:34 IST2019-06-19T10:33:46+5:302019-06-19T10:34:25+5:30
आसुस 6जेड में कई खास प्रीमियम फीचर्स दिए जाने की खबर हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दिया गया फ्लिप मेकनिजन वाला कैमरा, जिसे बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Asus 6z Launch in India Today
ताइवान की स्मार्टफोन मेकर कंपनी आसुस का लेटेस्ट स्मार्टफोनAsus 6z (ZenFone 6) भारत आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी आज इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। आसुस ने आने वाले स्मार्टफोन को इस साल मई में यूरोप में लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि यह फोन पहले जेनफोन 6 (ZenFone 6) नाम से पेश होने वाला था लेकिन ट्रेडमार्क को लेकर आई दिक्कतों के चलते इसका नाम बदलकर 6Z कर दिया गया।
आसुस 6जेड में कई खास प्रीमियम फीचर्स दिए जाने की खबर हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दिया गया फ्लिप मेकनिजन वाला कैमरा, जिसे बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशल अकाउंट्स के जरिए फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। आप इस लाइव स्ट्रीमिंग को यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी देख सकते हैं।
Asus 6z के स्पेसिफिकेशन्स
आसुस 6जेड 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर वाले इस फोन में 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले नॉचलेस है और इसमें पतले बेजल्स दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में मोटराइज्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो मेन कैमरा के साथ ही सेल्फी कैमरा का भी काम करेगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है।
Asus 6z फोन में कस्टमाइजेबल स्मार्ट की के साथ 5 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो इसके साउंड आउटपुट को बेहतर करते हैं। फोन में ड्यूल माइक और 3.5 एमएम हेडफोन जैक सपॉर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो क्विकचार्ज 4.0 और 18 वॉट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

