VIDEO: अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में ट्रायल नेटवर्क से भारत की पहली 5G कॉल की

By अनिल शर्मा | Published: May 20, 2022 07:48 AM2022-05-20T07:48:24+5:302022-05-20T07:55:04+5:30

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आत्मनिर्भर 5जी। आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। संपूर्ण नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है।’’

Ashwini Vaishnav makes first 5G call from test network at IIT-Madras watch video | VIDEO: अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में ट्रायल नेटवर्क से भारत की पहली 5G कॉल की

VIDEO: अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में ट्रायल नेटवर्क से भारत की पहली 5G कॉल की

Highlightsआईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में पहला 5जी कॉल कियाकेंद्रीय मंत्री ने कॉल का वीडियो अपने ट्विटर खाते से साझा किया है

नयी दिल्लीः केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को देश में विकसित दूरसंचार उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था-मद्रास (आईआईटी मद्रास) में स्थापित एक परीक्षण नेटवर्क से पहली 5जी कॉल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पहले 5जी टेस्ट-बेड का उद्घाटन किया था, जिसे आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित किया गया है।

वैष्णव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आत्मनिर्भर 5जी। आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। संपूर्ण नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है।’’ दूरसंचार मंत्री ने स्वदेश में विकसित 5जी तकनीक के उपकरणों पर वीडियो कॉल करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण साकार हुआ। वैष्णव ने कॉल करने के बाद कहा, ‘‘उनका (प्रधानमंत्री का) दृष्टिकोण भारत में विकसित, भारत में निर्मित और दुनिया के लिए बना हमारा अपना 4जी, 5जी प्रौद्योगिकी ढांचा है। हमें इस संपूर्ण प्रौद्योगिकी के साथ दुनिया को जीतना है।’’

केंद्रीय मंत्री ने 5जी कॉल का वीडियो साझा करते हुए लिखा- भारत में विकसित 4G और 5G नेटवर्क, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने का प्रयास है। सरकार को उम्मीद है कि इस साल अगस्त-सितंबर तक देश में 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। 

Web Title: Ashwini Vaishnav makes first 5G call from test network at IIT-Madras watch video

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे