एप्पल भारत में 18 अप्रैल को मुंबई में खोलेगी अपना पहला स्टोर; आसपास 22 ब्रैंड को दुकानें खोलने से रोका, दिल्ली में इस दिन खुलेगा दूसरा स्टोर

By अनिल शर्मा | Updated: April 11, 2023 16:00 IST2023-04-11T14:14:38+5:302023-04-11T16:00:25+5:30

वर्तमान में, एप्पल भारत में अपने उत्पादों को विशेष एप्पल प्रीमियम पुर्नविक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा शृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-वाणिज्य मंच के जरिये बेचती है।

Apple to open its first store in India on April 18 in Mumbai Around 22 brands stopped from opening shops | एप्पल भारत में 18 अप्रैल को मुंबई में खोलेगी अपना पहला स्टोर; आसपास 22 ब्रैंड को दुकानें खोलने से रोका, दिल्ली में इस दिन खुलेगा दूसरा स्टोर

एप्पल भारत में 18 अप्रैल को मुंबई में खोलेगी अपना पहला स्टोर; आसपास 22 ब्रैंड को दुकानें खोलने से रोका, दिल्ली में इस दिन खुलेगा दूसरा स्टोर

Highlightsएप्पल अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।मुंबई में एप्पल का स्टोर  मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा।

नयी दिल्लीः आईफोन विनिर्माता एप्पल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी। इनकी तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने आसपास कथित तौर पर 22 प्रतिद्वंद्वी ब्रैंड को स्टोर खोलने से रोका है।

  'द इकोनॉमिक टाइम्स' के मुताबिक जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (मुंबई) के एक्सक्लूसिव जोन में ये ब्रैंड न तो जगह ले सकेंगे और न ही विज्ञापन लगा सकेंगे। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, एलजी, एमेजॉन, फेसबुक, एचपी, एचटीसी, आईबीएम, इंटेल, लेनोवो, नेस्ट, पैनासोनिक और तोशिबासोनी और गूगल प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं 22वें प्रतिद्वंदी ब्रांड के तौर पर सैमसंग के नाम का अनुमान लगाया गया है।

वर्तमान में, कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशेष एप्पल प्रीमियम पुर्नविक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-वाणिज्य मंच के जरिये बेचती है। कंपनी ने कहा, एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नए खुदरा स्थल खोलने की आज घोषणा की।

18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि देश में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर Apple के सीईओ टिम कुक भारत आ सकते हैं।

मुंबई में एप्पल का स्टोर  मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा। एग्रीमेंट के तहत कंपनी के पास 11 साल से अधिक की लीज होगी। एप्पल स्टोर करीब 20,800 वर्ग फुट में है। जिसके लिए वह42 लाख रुपये महीना किराया देगी। इसके अलावा कंपनी शुरुआती 3 सालों के लिए राजस्व का 2 प्रतिशत हिस्सा भी शेयर करेगी।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Apple to open its first store in India on April 18 in Mumbai Around 22 brands stopped from opening shops

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे