12 सितंबर को होगा Apple का मेगा इवेंट, लॉन्च हो सकते हैं तीन नए iPhone मॉडल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 31, 2018 13:32 IST2018-08-31T13:32:28+5:302018-08-31T13:32:28+5:30

ऐपल द्वारा iPhone X Plus, iPhone Xs और 6.1 इंच एलसीडी फोन्स को स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं।

Apple likely to Launch iPhone 2018 Models on September 12 Event | 12 सितंबर को होगा Apple का मेगा इवेंट, लॉन्च हो सकते हैं तीन नए iPhone मॉडल

12 सितंबर को होगा Apple का मेगा इवेंट, लॉन्च हो सकते हैं तीन नए iPhone मॉडल

HighlightsApple का यह मेगा इवेंट 12 सितंबर 2018 को होगातीन नए iPhone मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद6.5 इंच वेरिएंट कंपनी का अभी तक का होगा सबसे बड़ा iPhone

नई दिल्ली, 31 अगस्त: दिग्गज टेक कंपनी Apple ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने इस साल होने वाले इवेंट की जानकारी दे दी है। कंपनी ने 2018 में आने वाले Apple iPhone के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। ऐपल ने कैलिफोर्निया के कूपर्टीनों में मौजूद ऐपल पार्क कैंपस में आयोजित किए गए इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। Apple का यह मेगा इवेंट 12 सितंबर 2018 को होगा।

मीडिया इनवाइट के मुताबिक, कंपनी 12 सितंबर को रात 10.30 बजे कंपनी नए आईफोन डिवाइसेज लॉन्च करेगी। ऐपल द्वारा iPhone X Plus, iPhone Xs और 6.1 इंच एलसीडी फोन्स को स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इनवाइट में कहा गया है, 'क्यूपर्टिनो में स्टीव जॉब्स थिएटर में एक स्पेशल ऐपल इवेंट में हमारे साथ जुड़ें' इसके साथ एक सर्कुलर डिजाइन देखा जा सकता है।

तीन नए iPhone मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद

फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस साल इवेंट में क्या-क्या लॉन्च किया जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ऐपल इस साल iPhone 2018 मॉडल को पेश कर सकती है। इस इवेंट में तीन आईफोन मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है।

6.5 इंच वेरिएंट कंपनी का अभी तक का होगा सबसे बड़ा iPhone

ऐपल का तीसरा मॉडल किफायती हैंडसेट होगा इसमें आपको 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है। Apple के तीनों ही मॉडल में iPhone X की तरह नॉच और एज-टू-एज डिस्प्ले दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक, 6.5 इंच वेरिएंट कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा। 5.8 इंच वेरिएंट का कोडनेम है D32। हैंडसेट में प्रोसेसर और कैमरा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

नए मॉडल में ड्यूल सिम होने की उम्मीद

ऐपल के तीसरे किफायती वेरिएंट का कोडनेम है N84। यह वेरिएंट दिखने में Apple iPhone X की तरह होगा और ग्राहक इस वेरिएंट को कई कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे। यह स्मार्टफोन 6.1 इंच की OLED नहीं बल्कि एलसीडी स्क्रीन के साथ आएगा। उम्मीद है कि तीनों ही  Apple iPhone 2018 मॉडल फेस आईडी और जेस्चर आधारित नेविगेशन के साथ आएंगे। तीन में से कम से कम एक मॉडल में ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी मिलने की भी उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नए आईफोन में यूजर मेल और कलेंडर की तरह कटेंट को साइड-बॉय-साइड देख सकेंगे।

Web Title: Apple likely to Launch iPhone 2018 Models on September 12 Event

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे