Apple iPhone 15 series: एप्पल आईफोन 15 में नई खूबियां,  बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और नई चार्जिंग प्रणाली, यहां जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 13, 2023 12:43 PM2023-09-13T12:43:16+5:302023-09-13T12:49:56+5:30

Apple iPhone 15 series: कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल के मुख्यालय में यह आयोजन ऐसे समय हुआ है जबकि कंपनी अपनी बिक्री में आई मामूली गिरावट के रुख को पलटने का प्रयास कर रही है।

Apple iPhone 15 series Price in India compared to US, Dubai, Vietnam and other regions new features better camera faster processor new charging system Apple iPhone 15, iPhone 15 Pro India Price, Availability, Features All you need to know see video  | Apple iPhone 15 series: एप्पल आईफोन 15 में नई खूबियां,  बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और नई चार्जिंग प्रणाली, यहां जानें सबकुछ

file photo

Highlightsकंपनी की बिक्री में हाल के समय में गिरावट आई है।निवेशक मंगलवार को एप्पल द्वारा पेश किए गए उत्पादों से अधिक प्रभावित नहीं दिखे।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,000 अरब डॉलर से नीचे आ गया है।

Apple iPhone 15 series: एप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 सीरीज़ का अनावरण किया। Apple iPhone 15 सीरीज भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च हो चुकी है। नए Apple डिवाइस 15 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे और बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।

Complete Pricing:

iPhone 15 (128 GB): Rs 79,900

iPhone 15 (256 GB): Rs 89,900

iPhone 15 (512GB): Rs 1,09,900

iPhone 15 Plus (128 GB): Rs 89,900

iPhone 15 Plus (256 GB): Rs 99,900

iPhone 15 Plus (512 GB): Rs 1,19,900

Apple द्वारा दिल्ली और मुंबई में अपने आधिकारिक स्टोर का उद्घाटन करने के बाद यह पहला iPhone लॉन्च होगा। भारत, अमेरिका और हांगकांग जैसे बाजारों में कीमतों में भारी अंतर है, खासकर हाई-एंड प्रो मॉडल के साथ, जो अब भारत की तुलना में और भी अधिक महंगे हैं।

Apple ने अमेरिका में iPhone 15 Pro की कीमत में बढ़ोतरी की अफवाहों को खारिज कर दिया है। यह बेस मॉडल पर दोगुनी स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है, जो कि Apple द्वारा अब तक लॉन्च किया गया सबसे महंगा iPhone भी है, जिसकी कीमत लगभग 200,000 रुपये है। 

एप्पल के नए आईफोन में बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और नई चार्जिंग प्रणाली की खूबियां

एप्पल ने मंगलवार को अपने अगली पीढ़ी की आईफोन श्रृंखला का अनावरण किया। कंपनी के आईफोन की इस श्रृंखला में उपभोक्ताओं को बेहतर कैमरा, तेज प्रोसेसर और एक नई चार्जिंग प्रणाली मिलेगी। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल के मुख्यालय में यह आयोजन ऐसे समय हुआ है जबकि कंपनी अपनी बिक्री में आई मामूली गिरावट के रुख को पलटने का प्रयास कर रही है।

कंपनी की बिक्री में हाल के समय में गिरावट आई है। जुलाई के मध्य से एप्पल के शेयर की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आने का मुख्य कारण यही है और इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,000 अरब डॉलर से नीचे आ गया है। हालांकि, निवेशक मंगलवार को एप्पल द्वारा पेश किए गए उत्पादों से अधिक प्रभावित नहीं दिखे।

मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई। एप्पल ने अपने आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में पर्याप्त नई खूबियां जोड़ी हैं। इससे इस मॉडल की शुरुआती कीमत पिछले साल के संस्करण से 100 डॉलर या नौ प्रतिशत बढ़कर 1,200 डॉलर हो गई है। कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन 15 प्रो मैक्स अब 256 मेगाबाइट स्टोरेज प्रदान करेगा।

आईफोन 14 प्रो मैक्स के कम महंगे संस्करण के लिए यह 128 मेगाबाइट है। एप्पल अपनी इस श्रृंखला के तहत बेसिक आईफोन 15 को 800 डॉलर में, आईफोन 15 प्लस को 900 डॉलर में और आईफोन 15 प्रो को 1,000 डॉलर में बेच रही है।

इन्वेस्टिंग.कॉम के विश्लेषक थॉमस मोंटेरियो का मानना है कि इन कीमतों को कायम रखने से एप्पल का मुनाफा मार्जिन प्रभावित होगा और इससे कंपनी के शेयर के भाव पर असर पड़ेगा। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊंची महंगाई दर और बढ़ती ब्याज दरों को देखते हुए यह एक अच्छा कदम है।

Web Title: Apple iPhone 15 series Price in India compared to US, Dubai, Vietnam and other regions new features better camera faster processor new charging system Apple iPhone 15, iPhone 15 Pro India Price, Availability, Features All you need to know see video 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे