एप्पल ने अपने नए प्रोडक्ट के लिए दाखिल किया पेटेंट, जल्द लाएगा हल्के और आरामदायक हेडसेट

By IANS | Updated: February 11, 2018 13:06 IST2018-02-11T13:04:29+5:302018-02-11T13:06:07+5:30

एप्पल अब मार्केट में हल्का और आरामदायक हैंडसेट लाने की तैयारी कर रहा है।

Apple file new patent appears for smart AR and VR glasses | एप्पल ने अपने नए प्रोडक्ट के लिए दाखिल किया पेटेंट, जल्द लाएगा हल्के और आरामदायक हेडसेट

apple

एप्पल ने एक डिवाइस का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक के स्वामित्व वाली ऑकुलस वीआर जैसे अन्य ऑगमेंटेट रियलिटी (एआर) या वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट्स से ज्यादा हल्का और आरामदायक है। स्लैशगेयर की रपट में शुक्रवार देर रात बताया गया कि अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित सूचना के मुताबिक, एप्पल ने एक नए हेड-माउंटेड डिस्प्ले डिजाइन की परिकल्पना की है, जो नाटकीय रूप से वीआर या एआर हेडसेट का आकार घटा देता है। 

'डब्ड ऑप्टिकल सिस्टम फॉर हेड-माउंटेड डिस्प्ले' के पेटेंट आवेदन फाइलिंग में मल्टी-लेंस कंफिगरेशन का वर्णन किय़ॉ गया है, जो वर्तमान डिजाइनों से काफी हल्का है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज ने आवेदन में यह भी कहा कि "यह उपयोगकर्ताओं की थकान को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे वे लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।"
 

Web Title: Apple file new patent appears for smart AR and VR glasses

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे