Amazon-Flipkart Summer Sale: बंपर छूट के साथ OnePlus से लेकर Samsung के स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 4, 2019 12:06 IST2019-05-04T12:06:24+5:302019-05-04T12:06:24+5:30
सेल के दौरान स्मार्टफोन्स को सस्ती कीमत और शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। खबर में आपको बता रहे हैं कि इन दोनों सेल में क्या खास है आपके लिए...

Amazon Summer Sale and Flipkart Summer Carnival sale
देश के ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर समर सेल की शुरुआत हो चुकी है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के बेस्ट ऑफर्स दे रही हैं। अमेजन पर जहां 'Summer Sale' की धूम चल रही है, वहीं फ्लिपकार्ट की 'Summer Carnival sale' में बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
यह सेल 7 मई तक चलेगी। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स को सस्ती कीमत और शानदार ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। खबर में आपको बता रहे हैं कि इन दोनों सेल में क्या खास है आपके लिए...
Nokia 5.1 Plus
अमेजन की समर सेल में नोकिया 5.1 प्लस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 9,998 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं फ्लिपकार्ट कार्निवल सेल में यह 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 7,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
अमेजन पर सेल के दौरान इस फोन को आप छूट के बाद 14,610 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ Flipkart पर यह 12,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, फोन को आप दोनों ई-कॉमर्स साइट से आकर्षक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।
Oppo F11 Pro
48 मेगापिक्सल कैमरा वाले ओप्पो एफ11 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट को Amazon पर 4,000 रुपये की छूट के बाद 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 3,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट की समर कार्निवल सेल में भी यह फोन 24,990 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर 20,450 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Nokia 6.1 Plus
Realme U1
अगर आप भी रियलमी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐमजॉन समर सेल में इसे छूट के बाद 10,980 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट समर कार्निवल सेल में इसकी कीमत 10,449 रुपये है।
Vivo V15 Pro
वीवो वी15 के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को इन दोनों वेबसाइट्स से 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही दोनों ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ग्राहकों को इस फोन पर आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy M20
अमेजन समर सेल में इस फोन को अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। छूट के बाद गैलेक्सी एम20 का 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रुपये हो गई है। वहीं फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 12,399 रुपये में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से अगर इस फोन को Axis Bank Buzz Card के जरिए खरीदा जाए तो 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy M30
सैमसंग ने गैलेक्सी एम30 को हाल ही में लॉन्च किया है। 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को छूट के बाद 14,990 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है।
Samsung Galaxy M1
सेल से पहले गैलेक्सी एम20 के 3 जीबी रैम+32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,290 रुपये थी, लेकिन सेल में इसे 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,990 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट की अगर बात करें तो सैमसंग का यह फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं है।
OnePlus 6T
इस सेल में वनप्लस 6T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वनप्लस 6टी को केवल अमेजन से ही खरीदा जा सकता है क्योंकि यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं है।
Xiaomi Redmi 6 Pro
Redmi 6 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला फोन 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।



