फेस्टिव सीजन धमाका ऑफर: Amazon और Flipkart दे रहे हैं 60,000 रुपये तक का शॉपिंग क्रेडिट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 3, 2018 01:00 PM2018-10-03T13:00:57+5:302018-10-03T14:51:53+5:30

Amazon-Flipkart Festive Season Sale Offer: इस सेल में दोनों कंपनियां यूजर्स के लिए लुभावने ऑफर्स लेकर आएंगी जिसमें स्मार्टफोन,  गैजेट्स और कंपड़ों तक पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में एक खास बात और है कि यूजर्स को इंस्टेंट क्रेडिट दिया जाएगा जो कि 60,000 रुपये का है।

Amazon-Flipkart Festive Season Sale Offer: get shopping credits upto 60000 rupees | फेस्टिव सीजन धमाका ऑफर: Amazon और Flipkart दे रहे हैं 60,000 रुपये तक का शॉपिंग क्रेडिट

फेस्टिव सीजन धमाका ऑफर: Amazon और Flipkart दे रहे हैं 60,000 रुपये तक का शॉपिंग क्रेडिट

HighlightsAmazon Great Indian Festival सेल 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगीThe Big Billion Days को 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच होगीयूजर्स को मिलेगा 60,000 रुपये का इंस्टेंट क्रेडिट

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: फेस्टिव सीजन आते ही सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने यहां सेल का आयोजन करती है। इसके तहत हाल ही में ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट ने इंडियन फेस्टिव सेल और बिग बिलियन डेज की घोषणा कर दी है। Amazon Great Indian Festival सेल 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं फ्लिपकार्ट के The Big Billion Days को 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

यूजर्स को मिलेगा इंस्टेंट क्रेडिट

इस सेल में दोनों कंपनियां यूजर्स के लिए लुभावने ऑफर्स लेकर आएंगी जिसमें स्मार्टफोन,  गैजेट्स और कंपड़ों तक पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में एक खास बात और है कि यूजर्स को इंस्टेंट क्रेडिट दिया जाएगा जो कि 60,000 रुपये का है।

Flipkart The Big Billion Days sale will start from 10 Oct get upto 60000 cashless credit | Flipkart ला रहा है बंपर सेल, यूजर्स को मिलेगा 60000 रुपये तक का कैशलेस क्रेडिट

ऐप के जरिए क्रेडिट अमाउंट को कर सकेंगे चेक 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहक अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट अमाउंट को चेक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपना पैन कार्ड और आधार की जानकारी देनी होगी। इसकी मदद से आप क्रेडिट डिटेल ले सकेंगे। बता दें कि यूजर्स को अमाउंट उनके शॉपिंग हिस्ट्री, पैटर्न और बिल अमाउंट की मदद से मिलेगा जो वो वेबसाइट से पहले खरीद चुके हैं।

दोनों दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon और Flipkart ने हाल ही में अपने वेबसाइट पर इंस्टेंट क्रेडिट को लेकर घोषणा की है। बता दें कि अमेजन ये सर्विस Amazon Pay के जरिए देगा जबकि फ्लिपकार्ट Pay Later की मदद ले रहा है।

After Flipkart Big Billion sale, Amazon Great Indian Festival Sale will begin on 10 October | Flipkart के बाद Amazon ला रहा है Great Indian Festival सेल, 10 अक्टूबर से होगा आगाज

यूजर्स 60,000 रुपये तक की कर सकते हैं शॉपिंग

इसमें यूजर्स 60,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं, जिसे आप आसान किश्तों में पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो Pay Later का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। यानी कि सेल के दौरान की गई खरीदारी का भुगतान आपको तुरंत नहीं करना होगा। आप शॉपिंग बिल का भुगतान अगले महीने तक कर पाएंगे।

English summary :
Amazon-Flipkart Festive Season Sale Offer: All the e-commerce companies organize a sell at the time of the festive season. Recently e-commerce site Amazon India and Flipkart have announced the Indian Festive Sale and Big Billion Days. The Amazon Great Indian Festival cell will run from October 10 to October 15. Flipkart's The Big Billion Days will be held from October 10 to October 14.


Web Title: Amazon-Flipkart Festive Season Sale Offer: get shopping credits upto 60000 rupees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे