नई दिल्ली, 26 सितंबर: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक नया रीचार्ज प्लान बाजार में उतारा है। एयरटेल ने यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लान को 195 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.25 जीबी 2G/3G/4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) की सुविधा मिलेगी।
बता दें कि कंपनी का यह प्लान चुनिंदा सर्कल में ही उपलब्ध है। फिलहाल इस प्लान को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत केरल में पेश किया गया है। इसे कंपनी की वेबसाइट और ऐप से रीचार्ज किया जा सकता है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को एसएमएस बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यानी कि यूजर्स को इस प्लान में कुछ 35 जीबी डेटा का फायदा होगा।
इसी के साथ ही Airtel ने हाल ही में प्रीपेड यूजर्स के लिए 289 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलता है। कॉल्स के अलावा, इस पैक में 1 जीबी डेटा मिलता है। वही, 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं। इस पैक को ज्यादा कॉल करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस पैक में डेटा की सुविधा कम है। इस पैक की वैलिडिटी 48 दिन है।