ट्विटर और मेटा के बाद अब अमेजन में भी छंटनी शुरू, इतने कर्मचारियों को निकालने की आशंका- रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: November 11, 2022 03:00 PM2022-11-11T15:00:42+5:302022-11-11T16:09:32+5:30

एक पूर्व कर्मचारी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने पूरी रोबोटिक्स टीम को काम से निकाल दिया है। ऐसे में लिंक्डइन के एक डेटा के अनुसार, इस टीम में कुल 3,766 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसे लेकर अभी भी पुष्टी नहीं हुई है कि क्या कंपनी ने पूरे टीम को निकाल दिया है या इस टीम से केवल कुछ लोगों की ही नौकरी गई है।

After Twitter and Meta now layoffs start Amazon fear of firing so many employees report | ट्विटर और मेटा के बाद अब अमेजन में भी छंटनी शुरू, इतने कर्मचारियों को निकालने की आशंका- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsट्विटर और मेटा के बाद अब अमेजन ने भी छंटनी शुरू होने की खबर सामने आ रही है।खबर के अनुसार, एक कर्मचारी ने कहा है कि कंपनी ने उसे काम से निकाल दिया है। एक और कर्मचारी ने यह दावा किया है कि कंपनी ने पूरी रोबोटिक्स टीम की छुट्टी कर दी है।

नई दिल्ली:ट्विटर और मेटा के बाद अब अमेजन में भी छंटनी शुरू हो की एक खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार, अमेजन के एक कर्मचारी ने बताया है कि कंपनी ने उसे निकाल दिया है। 
यही नहीं कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने भी कहा है कि अमेजन ने एक पूरे टीम को नौकरी से निकाल दिया है। 

हालांकि इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है कि अमेजन ने कितने लोगों को काम से निकाला है। ऐसे में इस खबर पर अमेजन के तरह से अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। 

अमेजन ने पूरी रोबोटिक्स टीम की छुट्टी की- रिपोर्ट

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेमी ज़ांग (Jamie Zhang) ने बताया है कि कंपनी ने उसे काम से निकाल दिया है। जेमी ने काम से निकालने यानी पिंक स्लिप (Pink Slips)  थमाने की बात लिंक्डइन पर कही है। 

इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने यह दावा किया है कि कंपनी ने पूरी रोबोटिक्स टीम (Robotics Team) को फायर कर दिया है। हालांकि बिजनेस टुडे ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कंपनी ने कितने लोगों को निकाला है। 

लेकिन अगर लिंक्डइन के डेटा को माने तो कंपनी के इस रोबोटिक्स टीम में कम से कम 3,766 कर्मचारी काम कर रहे थे। ऐसे में इन सारे लोगों को निकाल दिया गया है या इसमें से कुछ ही लोगों को निकाला गया है, इसका अभी भी खुलासा नहीं हो पाया है। 

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने क्या दावा किया है

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंपनी के जिन यूनिट्स से मुनाफा नहीं आ रहा है, उस में काम करने वाले कर्मचारियों को कहीं और काम खोजने की सलाह दी जा रही है। दावे में यह भी कहा गया है कि कंपनी ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि आने वाले दिनों में या तो उन प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाएगा या उसमें काम कर रहे लोगों को निलंबित किया जाएगा। 

अमेजन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने क्या कहा है

ऐसे में पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (People Experience and Technology) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट बेथ गैलेटी ने मेमो ने भी नई नियुक्तियों के साथ कई और मुद्दों पर बोला है। उन्होंने कहा है, “अर्थव्यवस्था के अनिश्चितता की स्थिति में पहुंचने और पिछले कुछ वर्षों में हमने कितने लोगों को काम पर रखा है, को देखते हुए एंडी और S-टीम ने इस सप्ताह नई नियुक्तियों पर विराम लगाने का फैसला किया है।”

मेमो ने इस पर बोलते हुए आगे कहा,  “हम अगले कुछ महीनों के लिए इस ठहराव को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं, और हम अर्थव्यवस्था और बिजनेस में जो कुछ भी देख रहे हैं, उस पर निगरानी करना जारी रखेंगे, जैसा ही हमें कुछ समझ में आएगा हम बिजनेस को एडजस्ट करेंगे।”

मेमो ने आगे यह भी कहा कि कंपनी अपने कुछ खास प्रोजेक्ट्स के लिए भविष्य में नियुक्तियां करते रहेगी और ऐसे में जो लोग उसमें से छोड़ कर जाएंगे, उनकी जगह दूसरे लोगों को भी मौका दिया जाएगा। 

 

Web Title: After Twitter and Meta now layoffs start Amazon fear of firing so many employees report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे