एप्पल ने बनाया रिकार्ड, साल 2017 में की 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री : केनालिस

By IANS | Published: February 8, 2018 11:19 AM2018-02-08T11:19:52+5:302018-02-08T11:20:00+5:30

यह किसी भी स्मार्टवॉच बनानेवाली कंपनी की किसी एक तिमाही में हुई सबसे अधिक बिक्री है।

according to the Canalys report apple 18 million watches shipped in 2017 | एप्पल ने बनाया रिकार्ड, साल 2017 में की 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री : केनालिस

एप्पल ने बनाया रिकार्ड, साल 2017 में की 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री : केनालिस

एप्पल ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी Canalys द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने साल 2027 में रिकार्ड 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री है, जो कि पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी अधिक है।

केनालिस ने कहा, "सीरीज 3 स्मार्टवॉच विकास का मुख्य कारक रही, क्योंकि एप्पल की नवीनतम घड़ी की 90 लाख से कम बिक्री हुई, जोकि 2017 में हुई कुल बिक्रीो करीब आधा है।"

साल 2017 की चौथी तिमाही में एप्पल की बिक्री में 32 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि साल 2016 की चौथी तिमाही में 80 लाख घड़ियों की बिक्री हुई थी। यह किसी भी स्मार्टवॉच बनानेवाली कंपनी की किसी एक तिमाही में हुई सबसे अधिक बिक्री है।

केनालिस के शोध विश्लेषक विंसेंट थिल्के ने एक बयान में कहा, "एप्पल वॉच के सेलुलर संस्करण की अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया में भारी मांग है। वॉच सीरीज 3 बाजार में सबसे तेजी से बिकनेवाला एलटीई वेयरेबल है। इसकी बिक्री तिमाही दर तिमाही दोगुनी गति से बढ़कर 16 लाख तक पहुंच चुकी है। लेकिन एप्पल वॉच को ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में बहुत ऑपरेटर सपोर्ट करते हैं, इसलिए इसकी बिक्री प्रभावित हुई है।"

Web Title: according to the Canalys report apple 18 million watches shipped in 2017

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे