Aadhar card: आधार कार्ड ने तोड़ रिकॉर्ड, मई में 1.06 करोड़ लोगों ने किया ये महत्वपूर्ण काम, आप भी जल्दी से कीजिए, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2023 01:50 PM2023-06-30T13:50:56+5:302023-06-30T13:51:49+5:30

Aadhar card: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा विकसित कृत्रिम मेधा / मशीन लर्निंग समाधान का उपयोग अब 47 इकाइयां कर रही हैं।

Aadhar card 1-06 crore Aadhaar number based face verifications done in May broke record important work you should also do it quickly know | Aadhar card: आधार कार्ड ने तोड़ रिकॉर्ड, मई में 1.06 करोड़ लोगों ने किया ये महत्वपूर्ण काम, आप भी जल्दी से कीजिए, जानें

file photo

Highlightsजनवरी, 2023 में ऐसे सत्यापन की तुलना में मई में हुए सत्यापन की संख्या में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार के विभाग, केंद्र सरकार के मंत्रालय और कुछ बैंक हैं।घरों पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किया जा रहा है।

Aadhar card: सेवाएं उपलब्ध करने के लिए आधार संख्या आधारित चेहरा सत्यापन में भारी उछाल आया है। मई में 1.06 करोड़ ऐसे सत्यापन हुए, जो अभी तक का सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। यह लगातार दूसरा महीना है जब चेहरा सत्यापन की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हुई है।

बयान के अनुसार, चेहरा सत्यापन की संख्या बढ़ रही है। जनवरी, 2023 में ऐसे सत्यापन की तुलना में मई में हुए सत्यापन की संख्या में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा विकसित कृत्रिम मेधा / मशीन लर्निंग समाधान का उपयोग अब 47 इकाइयां कर रही हैं।

इनमें राज्य सरकार के विभाग, केंद्र सरकार के मंत्रालय और कुछ बैंक हैं। इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण में, प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों के सत्यापन में और पेशनधारकों द्वारा घरों पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किया जा रहा है।

इसके अलावा, इसका उपयोग कई सरकारी विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने और कुछ प्रमुख बैंकों में उनके बैंक प्रतिनिधियों के माध्यम से खाते खोलने में भी किया जा रहा है। विज्ञप्ति में बताया गया कि मई में यूआईडीएआई ने लोगों से प्राप्त आवेदन के बाद 1.48 करोड़ आधार कार्ड को संशोधित किया। 

Web Title: Aadhar card 1-06 crore Aadhaar number based face verifications done in May broke record important work you should also do it quickly know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे