37 साल की उम्र में शरत कमल ने जीता ओमान ओपन, एक दशक का खिताबी इंतजार खत्म

By भाषा | Updated: March 16, 2020 10:03 IST2020-03-16T10:03:19+5:302020-03-16T10:03:19+5:30

37 साल के शरत ने अपना अंतिम खिताब 2010 में मिस्र ओपन में जीता था। इसके बाद वह 2011 मोरक्को ओपन और 2017 इंडिया ओपन में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाये थे।

At 37, Sharath Kamal wins Oman Open title | 37 साल की उम्र में शरत कमल ने जीता ओमान ओपन, एक दशक का खिताबी इंतजार खत्म

37 साल की उम्र में शरत कमल ने जीता ओमान ओपन, एक दशक का खिताबी इंतजार खत्म

शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रविवार को शानदार प्रदर्शन के बूते आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन ट्रॉफी जीतकर एक दशक के खिताबी इंतजार को खत्म किया। एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से शिकस्त दी।

37 साल के शरत ने अपना अंतिम खिताब 2010 में मिस्र ओपन में जीता था। इसके बाद वह 2011 मोरक्को ओपन और 2017 इंडिया ओपन में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाये थे।

चौथे वरीय शरत ने दो गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सात सेट तक चले सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी। उन्होंने एक घंटे आठ मिनट के इस मैच में रूस के किरिल स्काचकोव 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से जीत दर्ज की। फ्रेटास ने भारत के हरमीत देसाई को 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Web Title: At 37, Sharath Kamal wins Oman Open title

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया