Vinayaka Chaturthi 2019: कब है विनायक चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और गणेश पूजा विधि

By मेघना वर्मा | Published: November 28, 2019 11:57 AM2019-11-28T11:57:24+5:302019-11-28T11:57:24+5:30

शनिवार के दिन पड़ने वाली इस चतुर्थी के दिन पूरे विधि से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। अगहन माह के शुक्ल पक्ष को पड़ रही इस चतुर्थी पर आप चाहे तो उपवास भी रख सकते हैं। 

Vinayaka Chaturthi 2019: know the date, puja path and significance | Vinayaka Chaturthi 2019: कब है विनायक चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और गणेश पूजा विधि

Vinayaka Chaturthi 2019: कब है विनायक चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और गणेश पूजा विधि

Highlightsगणेश भगवान को हिन्दू धर्म का प्रथम पूजनीय माना जाता है।शनिवार के दिन पड़ने वाली इस चतुर्थी के दिन पूरे विधि से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय बताया जाता है। किसी भी पूजा-पाठ या शुभ काम की शुरुआत बिना गणेश जी की पूजा के शुभ नहीं बताया जाता। हर महीने भगवान गणेश की पड़ने वाली विनायक चतुर्थी के दिन पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा की जाती है। सिर्फ यही नहीं कुछ भक्त तो भगवान गणेश की विनायक चतुर्थी पर व्रत भी करते हैं।

नवंबर के इस महीने में 30 तारीख को विनायक चतुर्थी पड़ रही है। शनिवार के दिन पड़ने वाली इस चतुर्थी के दिन पूरे विधि से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। अगहन माह के शुक्ल पक्ष को पड़ रही इस चतुर्थी पर आप चाहे तो उपवास भी रख सकते हैं। 

विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी तिथि - 30 नवंबर
चुतर्थी तिथि प्रारंभ - 05:40 PM (29 नवंबर)
चतुर्थी तिथि समाप्त - 06:05 PM (30 नवंबर)
शुभ मुहूर्त - 11:20 AM से 01:33 PM

विनायक चतुर्थी की पूजा विधि

1. विनायकी चतुर्थी व्रत वाले दिन सुबह उठकर नहा-धो लें। 
2. कोशिश करें कि इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें।
3. इसके बाद पूजा घर की साफ-सफाई करें। 
4. गणेश भगवान की पूजा पूरे विधि-विधान से करें। 


5. अपनी सामर्थ्य के हिसाब से आप गणेश भगवान की चांदी, मिट्टी, पीतल सोने या तांबे की मूर्ती स्थापित करें।
6. नारंगी रंग का सिन्दूर दूर्वा घास के साथ गणेश भगवान को चढ़ाएं।
7. पूजा करते वक्त गणेश भगवान के मंत्र- 'ॐ गं गणपतयै नम:' का पाठ करें और 21 दूर्वा चढ़ाएं।

 

Web Title: Vinayaka Chaturthi 2019: know the date, puja path and significance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे