सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित बयान देने वाले टीवी एंकर बुरे फंसे, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

By गुणातीत ओझा | Published: June 18, 2020 12:59 PM2020-06-18T12:59:38+5:302020-06-18T12:59:38+5:30

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। टीवी एंक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है, एंकर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि मांग की जा रही है।

tv anchor amish devgan addressed sufi saint khwaja moinuddin chishti foreign attacker and robber ruckus on social media | सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित बयान देने वाले टीवी एंकर बुरे फंसे, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज

Highlightsसूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।टीवी एंक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है, एंकर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि मांग की जा रही है।

khwaja moinuddin chishti: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर टीवी एंकर द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर सोशल मीडिया गरमाया हुआ है। लोग एंकर के खिलाफ प्रतिक्रियाओं की ढेर लगा दिए हैं। मामले में ताजा अपडेट यह है कि अब एंकर के खिलाफ कानून कार्रवाई की मांग और तेज हो गई है। एंकर के खिलाफ शिकायत मिलने पर अजमेर पुलिस उनके खिलाफ रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर चुकी है। अब अन्य राज्यों में भी एंकर के खिलाफ विरोध की आवाज उठ रही है। बता दें कि एंकर अपनी गलती पर माफी मांग चुके हैं।  

जानें पूरा मामला

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने एक टेलीविजन न्यूज एंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। चिश्ती की दरगाह के एक खादिम ने अजमेर के दरगाह थाने में मंगलवार रात शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद न्यूज18 इंडिया के पत्रकार अमिश देवगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। खादिम सैयद सरवर चिश्ती के अनुसार, ‘‘वह पत्रकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक एजेंडा चला रहे हैं। सूफी संत की दरगाह पर न केवल मुसलमान आते हैं, बल्कि सभी धर्मों के लोग यहां आते हैं। उनकी टिप्पणियों से सभी की भावनाओं को ठेस पहुंची है।'’

एंकर ने मांगी माफी

पत्रकार ने बाद में हालांकि ट्विटर पर माफी मांगी। इसमें उन्होंने कहा है,'‘टीवी पर अपनी एक बहस में मैंने गलती से चिश्ती का 'खिलजी' के रूप में उल्लेख कर दिया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं। मैं तो खुद उनकी दरगाह पर गया हूं और आशीर्वाद मांगा है। मैं गलती के लिये माफी मांगता हूं।’' पत्रकार के अनुसार,'‘हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में मेरी पूरी आस्था है।'’

एंकर के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

दरगाह थानाधिकारी हेम राज ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने, धार्मिक विश्वास का अपमान करने आदि अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्रकार देवगन के खिलाफ एक अलग से शिकायत अजमेर पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है। शिकायत दर्ज करवाने वाले मुज्जफर भारती ने बताया कि पत्रकार देवगन, अपनी टीम के सदस्यों के साथ समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक मुद्दों पर भ्रामक और आपत्तिजनक बहस करके देश में दंगे भड़काने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ख्वाजा चिश्ती की दरगाह भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है और दुनिया भर के विभिन्न धर्मों के करोड़ों लोगों का धार्मिक गुरू में गहरा प्रेम और विश्वास है।’’

एडवोकेट फारुख खान कर रहे कानूनी कार्यवाही की तैयारी

इस क्रम में डॉक्टर फारुख खान एडवोकेट ने ट्वीट कर कहा कि अब इस येलो जर्नलिज्म के फेलो अमीश देवगन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए तैयारी कर रहा हूं। आपको बता दे यह वहीं डॉक्टर फारुख खान ने जिन्होंने हाल ही में टीवी एंकर दीपक चौरसिया को लीगल नोटिस भेजा था जिसके बाद दीपक चौरसिया ने ट्वीट कर माफी भी मांगी थी। न्यूज नेशन के एंकर दीपक चौरसिया ने हाल ही में हुए केरल हथिनी हत्याकांड के आरोपीयो को मुस्लिम समुदाय से जोड़ा था लेकिन बाद में वह दावा फर्जी साबित हुआ और माफी भी मांगनी पड़ी।


 

Web Title: tv anchor amish devgan addressed sufi saint khwaja moinuddin chishti foreign attacker and robber ruckus on social media

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे