साल 2021 आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में वृष राशि वालों के लिए साल 2021 कैसा रहेगा आइये जानतें हैं.
वृष राशि वालों के लिए साल 2021 शुभ समाचार लेकर आएगाआर्थिक मामलों में धीरे-धीरे उन्नति मिलेगीआप अपनी मेहनत के दम पर उन्नति के नए शिखर पर पहुंचेंगेकार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहेगावृषभ राशि के लिए नई नौकरी के लिए समय फायदेमंद रहेगाऑफिशियल पॉलिटिक्स के शिकार हो सकते हैं
नौकरी बदलना चाहते हैं तो मार्च में नौकरी में बदलाव का उपयुक्त समय होगा.दिसंबर आते ही जीवन में चल रही समस्याएं हल होने लगेंगी.इस वर्ष कुछ भ्रम सा महसूस करेंगे और अपने निर्णय को बार-बार बदलेंगेअप्रैल के बाद अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे आपके सभी रुके काम बनेंगेअपने परिवार में किसी अन्य के आने से मतभेद होने से बचेप्रेम जीवन में इस वर्ष मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे जून से अक्टूबर महीने के दौरान अचानक पेट को लेकर किसी तरह की समस्या आ सकती हैअपने खान-पान का ध्यान रखेंवर्ष के अंत में किसी की सेहत खराब होने से भी मानसिक तनाव बन सकता हैंइस वर्ष प्रमुख रूप से अपने मन के भटकाव को रोकना है
उपाय9 वर्ष से छोटी कन्याओं को भोजन कराएशुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें और गौ-माता की सेवा करें