सोमवती अमावस्या 2018: आज है विशेष मौका, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

By गुलनीत कौर | Updated: April 16, 2018 09:23 IST2018-04-16T09:23:04+5:302018-04-16T09:23:04+5:30

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास की अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस अमावस्या को बेहद पवित्रा और इच्छाओं को पूर्ण करने वाली माना जाता है।

Somvati Amavasya 2018: Importance, date and astrological remedies | सोमवती अमावस्या 2018: आज है विशेष मौका, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

सोमवती अमावस्या 2018: आज है विशेष मौका, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

वैशाख मास की अमावस्या को वैशाख अमावस्या या फिर सोमवती अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख वर्ष का दूसरा महीना होता है और इस महीने की अमावस्या का अत्यधिक महत्व है। इस बार 16 अप्रैल को सोमवती अमावस्या है। इसदिन तीर्थ स्थल के दर्शन करने और पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मनुष्य जीवन के समस्त पाप धुल जाते हैं और भविष्य में आने वाली कठिनाइयां भी कम हो जाती हैं। 

यूं तो हर महीने की अमावस्या को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है। किन्तु वैशाख मास की अमावस्या को अधिक महत्व दिया जाता है। क्योंकि हिन्दू धर्म में वैशाख बेहद पवित्र माह माना जाता है और इस महीने पड़ने वाली अमावस्या को जीवन के दुखों का अंत करने वाला माना गया है। आइए आपको बताते हैं कुछ विशेष शास्त्रीय उपाय जिन्हें सोमवती अमावस्या के दिन करने से लाभ मिलता है।

सफलता पाने के लिए

यदि किसी विशेष कार्य में सफलता चाहते हैं या कोई रुका हुआ काम बनाना चाहते हैं तो वैशाख मास की अमावस्या को दिन में किसी भी समय भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करें। इस दूध में काले तिल मिलाकर उन्हें अर्पित करें, मान्यता है कि ऐसा करने से उके हुए कम बनते हैं। 

पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए

कहते हैं कि जिस परिवार पर अपने पितरों का आशीर्वाद होता है उसे किसी भी प्रकार की परेशानी छू भी नहीं पाती है। ऐसा घर फलता-फूलता है। सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर गंगाजल, काले ताल, चीनी, चावल, पुष्प आदि अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें: पूर्णिमा पर करें ये उपाय, होगी धन की वर्षा

विघ्नों से बचने के लिए

जीवन में कष्ट अधिक हों, कोई भी काम बना नहीं रहा हो तो सोमवती अमावस्या के दिन भगवान गणेश को सुपारी अर्पित करें। अमावस्या की रात उबकी मूर्ति के पास दीपक जलाएं और प्रार्थना करें कि वे आपकी जिन्दगी के कष्टों को कम करें। 

धन पाने के लिए

धन की कमी, रुका हुआ धन पाने, धनवां बनने आदि के लिए सोमवती अमावस्या की रात किसी पुराने कुएं में एक चम्मच दूध डालकर ऊपर से एक रुपये का सिक्का भी डाल दें। यह धन प्राप्ति का एक टोटका है जिसे करने से धन योग बनते हैं। ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं। 

Web Title: Somvati Amavasya 2018: Importance, date and astrological remedies

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे