Shukra Gochar 2024: शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशिवालों पर टूटेगा मुसीबत का पहाड़

By रुस्तम राणा | Updated: August 23, 2024 15:20 IST2024-08-23T15:04:52+5:302024-08-23T15:20:07+5:30

Shukra Gochar 2024: समस्त प्रकार के भौतिक सुखों, ऐश्वर्य, कला, संगीत आदि का कारक ग्रह शुक्र 25 अगस्त रविवार को रात्रि 01 बजकर 24 मिनट पर सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करने करेगा। कन्या राशि में शुक्र ग्रह 18 सितंबर तक रहेंगे।

Shukra Gochar 2024: Venus transits in Virgo, these 3 zodiac signs will face a lot of trouble | Shukra Gochar 2024: शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशिवालों पर टूटेगा मुसीबत का पहाड़

Shukra Gochar 2024: शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन 3 राशिवालों पर टूटेगा मुसीबत का पहाड़

Venus transits in Virgo 2024: शुक्र ग्रह 25 अगस्त रविवार को रात्रि 01 बजकर 24 मिनट पर सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करने करेगा। कन्या राशि में शुक्र ग्रह 18 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद यह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव जहां कुछ राशियों के लिए वरदान साबित होगा, तो वहीं कुछ विशेष राशि के जातकों को इसके बुरे और भयानक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में जिन राशियों पर शुक्र के इस गोचर का बुरा प्रभाव पड़ेगा उन्हें गोचर काल के दौरान सावधान रहने की आवश्यकता होगी। 

मेष राशि

आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है। वे आपको कार्यक्षेत्र में हानि पहुंचाने के लिए साजिश कर सकते हैं। आपको उनसे सतर्क रहना होगा। आप अपने काम से काम रखें और योजनाओं को गुप्त रखकर काम करें। जो लोग पार्टनरशिप का बिजनेस करते हैं, वे अपने पार्टनर के साथ सही से पेश आएं। नहीं तो बात बात में काम खराब हो सकता है। वाद विवाद के कारण आपकी आमदनी प्रभावित हो सकती है। इस बीच आप लंबी दूरी की यात्राओं से भी बचें तो अच्छा रहेगा। 

धनु राशि

इस अवधि में आपकी सेहत प्रभावित होगी। इसका ध्यान रखें और बाहरी खानपान पर नियंत्रण रखें। 25 अगस्त से 18 सितंबर के बीच तक का समय आपकी नौकरी और बिजनेस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें बाधाएं आ सकती हैं। आपके काम अटक सकते हैं। सहकर्मियों के साथ वाद विवाद से बचें। 

मीन राशि

आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। सेहत के लिहाज से भी शुक्र का यह गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आपकी कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है। करियर में आपको अधिक मेहनत की जरूरत होगी, फिर भी मनचाही सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। जल्दबाजी में लिया गया फैसला आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

Web Title: Shukra Gochar 2024: Venus transits in Virgo, these 3 zodiac signs will face a lot of trouble

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे