देवघर का श्रावणी मेला संपन्न, मुख्यमंत्री ने जनता व स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की

By भाषा | Published: August 16, 2019 05:02 AM2019-08-16T05:02:56+5:302019-08-16T05:02:56+5:30

देवघर का एक माह का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर राज्य की जनता एवं स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।

Shrawani fair of Deoghar concluded, Chief Minister praised public and local administration | देवघर का श्रावणी मेला संपन्न, मुख्यमंत्री ने जनता व स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की

देवघर का श्रावणी मेला संपन्न, मुख्यमंत्री ने जनता व स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की

Highlights देवघर और वासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेले का समापन हो गया। सफल आयोजन के लिए देवघर और दुमका की जनता को बधाई।

रांची, 15 अगस्तः देवघर का एक माह का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर राज्य की जनता एवं स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री दास ने एक बयान में कहा, ‘‘आज श्रावण पूर्णिमा के साथ देवघर और वासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेले का समापन हो गया। श्रावणी मेले के सफल आयोजन के लिए देवघर और दुमका की जनता को बधाई।’’

दास ने कहा, ‘‘देवघर और दुमका के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और समस्त प्रशासन समेत सभी स्वयंसेवकों को मैं इस मेले के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद और बधाई देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि मेले में आए श्रद्धालु झारखण्ड के बारे में अच्छी छवि लेकर गए हैं। दास ने कहा, ‘‘आप सभी का सेवाभाव व प्रयास सराहनीय है।’’

Web Title: Shrawani fair of Deoghar concluded, Chief Minister praised public and local administration

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे