823 साल बाद बेहद खास है यह सितंबर महीना, आपके जीवन में दोबारा शायद ही आए

By गुणातीत ओझा | Published: August 31, 2020 04:13 PM2020-08-31T16:13:31+5:302020-08-31T16:13:31+5:30

नया महीना स‍ितंबर कल यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस महीने में श्राद्ध पक्ष भी होगा। केवल श्राद्ध पक्ष ही नहीं बल्‍क‍ि पूरे महीने कुछ अन्‍य त्‍योहार एवं व्रत भी आएंगे।

see the list of september 2020 vrat festivals and shraadh jaane sitambar maah me kab kya hoga | 823 साल बाद बेहद खास है यह सितंबर महीना, आपके जीवन में दोबारा शायद ही आए

जानें सितंबर माह में कब पड़ेगा कौन सा त्योहार और व्रत।

Highlightsनया महीना स‍ितंबर कल यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस महीने में श्राद्ध पक्ष भी होगा।श्राद्ध पक्ष ही नहीं बल्‍क‍ि पूरे महीने कुछ अन्‍य त्‍योहार एवं व्रत भी आएंगे।

September 2020: नया महीना स‍ितंबर कल यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस महीने में श्राद्ध पक्ष भी होगा। केवल श्राद्ध पक्ष ही नहीं बल्‍क‍ि पूरे महीने कुछ अन्‍य त्‍योहार एवं व्रत भी आएंगे। आइये जानते हैं स‍ितंबर माह के व्रत एवं त्‍योहार और क‍िस दि‍न होगा कौन सा श्राद्ध। मंगलवार से शुरू हो रहा यह सितम्बर माह अपने आप में बेहद खास भी है। यह आपके जीवन में दोबारा शायद ही आये। आपके जहन में उठ रहे सवाल लाजमी हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं यह सितंबर महीना इतना खास क्यों है? इस सितंबर में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार गुरुवार, चार शुक्रवार, और चार शनिवार हैं। ऐसा योग 823 साल में एक ही बार बनता है।

September Religious Calendar 2020: देखें सितंबर महीने में आने वाले व्रत और त्यौहारों की लिस्ट, जानें महत्वपूर्ण तारीख

1 सितम्बर- अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा श्राद्ध 

2 सितम्बर- भाद्रपद पूर्णिमा, पितृपक्ष प्रारंभ 

3 सितम्बर- अश्विन प्रारम्भ, द्वितीय श्राद्ध 

5 सितम्बर- तृतीय श्राद्ध, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी, शिक्षक दिवस 

6 सितम्बर- चतुर्थी श्राद्ध 

7 सितम्बर- महा-भरणी, पंचमी श्राद्ध 

8 सितम्बर- मासिक कर्तिगाई, षष्ठी श्राद्ध 

9 सितम्बर- सप्तमी श्राद्ध 

10 सितम्बर- कालाष्टमी, अष्टमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत, महालक्ष्मी व्रत, रोहिणी व्रत 

11 सितम्बर- नवमी श्राद्ध 

12 सितम्बर- दशमी श्राद्ध 

13 सितम्बर- इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध 

14 सितम्बर- द्वादशी श्राद्ध, हिंदी दिवस

15 सितम्बर- मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत, त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, अभियंता दिवस, विश्वेश्वरैया जयन्ती

16 सितम्बर- चतुर्दशी श्राद्ध, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा 

17 सितम्बर- आश्विन अमावस्या, दर्श अमावस्या, सर्वपित्रु अमावस्या 

18 सितम्बर- इष्टि, अधिक चन्द्र दर्शन 

20 सितम्बर- अधिक विनायक चतुर्थी 

22 सितम्बर- अधिक स्कंद षष्ठी 

24 सितम्बर- अधिक मासिक दुर्गाष्टमी 

27 सितम्बर- पद्मिनी एकादशी 

29 सितम्बर- अधिक प्रदोष व्रत 

Web Title: see the list of september 2020 vrat festivals and shraadh jaane sitambar maah me kab kya hoga

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे