फाल्गुन अमावस्या: पितरों को प्रसन्न कर धन, दौलत, सुख दिलाती है ये अमावस्या, इन 5 उपायों से पा लें हर लाभ

By गुलनीत कौर | Updated: March 5, 2019 12:05 IST2019-03-05T12:05:02+5:302019-03-05T12:05:02+5:30

हिन्दू धर्म में फाल्गुन मास की अमावस्या को 'फाल्गुन मावस्या' या फिर 'फागुन अमावस्या' के नाम से भी जाना जाता है। इस अमावस्या को पितरों को प्रसन्न करने वाली तिथि के रूप में जाना जाता है।

Phalguna Amavasya 2019: Importance and things to do on amavasya, do's and don'ts of phalguna amavasya | फाल्गुन अमावस्या: पितरों को प्रसन्न कर धन, दौलत, सुख दिलाती है ये अमावस्या, इन 5 उपायों से पा लें हर लाभ

फाल्गुन अमावस्या: पितरों को प्रसन्न कर धन, दौलत, सुख दिलाती है ये अमावस्या, इन 5 उपायों से पा लें हर लाभ

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि को पितरों को प्रसन्न करने वाली तिथि के रूप में जाना जाता है। हर अमावस्या तिथि पर पितरों की शांति के कई उपाय किए जाते हैं। साल में कुल 12 बार अमावस्या तिथि आती है, इसमें से फाल्गुन मास में की अमावस्या को 'फाल्गुन अमावस्या' या फिर 'फागुन अमावस्या' के नाम से जाना जाता है। इस साल फाल्गुन अमावस्या 6 मार्च, 2019 को है।

परंतु अमावस्या तिथि एक दिन पहले मंगलवार के शुभ मुहूर्त से प्रारंभ हो रही है। पंचांग की मानें तो 5 मार्च, दिन मंगलवार की शाम 7 बजकर 8 मिनट से अमावस्या तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो कि अगले दिन 6 मार्च, दिन बुधवार की रात 9 बजकर 35 मिनट तक चलेगी। मंगलवार से प्रारंभ होने की वजह से इसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है। इस तिथि का शुभ लाभ पाने के लिए आगे बताए जा रहे उपाय करें:

सफलता पाने के लिए

यदि किसी विशेष कार्य में सफलता चाहते हैं या कोई रुका हुआ काम बनाना चाहते हैं तो फाल्गुन अमावस्या को दिन में किसी भी समय भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करें। इस दूध में काले तिल मिलाकर उन्हें अर्पित करें, मान्यता है कि ऐसा करने से उके हुए कम बनते हैं। 

पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए

कहते हैं कि जिस परिवार पर अपने पितरों का आशीर्वाद होता है उसे किसी भी प्रकार की परेशानी छू भी नहीं पाती है। ऐसा घर फलता-फूलता है। फाल्गुन अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर गंगाजल, काले ताल, चीनी, चावल, पुष्प आदि अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

विघ्नों से बचने के लिए

जीवन में कष्ट अधिक हों, कोई भी काम बना नहीं रहा हो तो फाल्गुन अमावस्या के दिन भगवान गणेश को सुपारी अर्पित करें। अमावस्या की रात उनकी मूर्ति के पास दीपक जलाएं और प्रार्थना करें कि वे आपकी जिन्दगी के कष्टों को कम करें। 

धन पाने के लिए

धन की कमी, रुका हुआ धन पाने, धनवान बनने आदि के लिए फाल्गुन अमावस्या की रात किसी पुराने कुएं में एक चम्मच दूध डालकर ऊपर से एक रुपये का सिक्का भी डाल दें। यह धन प्राप्ति का एक टोटका है जिसे करने से धन योग बनते हैं। ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं।

यह भी पढ़ें: वर्षों बाद मंगलवार को आई फाल्गुन अमावस्या, तिथि समाप्त होने से पहले कर लें ये एक उपाय

सुख पाने के लिए

जीवन में सुख की कमी हो, खुशियाँ आकर भी लौट जाती हैं तो फाल्गुन अमावस्या की शाम गरीबों में भोजन, अनाज, ऊनी वस्त्र आदि का दान करें। गाय को हरी घास का चारा खिलाएं। धन, सुख और वैभव प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ की जड़ों में कच्चा दूध या जल चढ़ाएं। 

Web Title: Phalguna Amavasya 2019: Importance and things to do on amavasya, do's and don'ts of phalguna amavasya

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे