October Rashifal 2024: अक्टूबर माह में कटेगी इन 6 राशियों की चांदी, नौकरी-व्यापार में बढ़ेगी आमदनी

By रुस्तम राणा | Updated: September 26, 2024 14:59 IST2024-09-26T14:59:48+5:302024-09-26T14:59:48+5:30

अक्टूबर मासिक राशिफल 2024: माह की शुरुआत में सूर्य ग्रहण (2 अक्टूबर) लगेगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बुध ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। 15 तारीख को शुक्र देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। 17 अक्टूबर को सूर्य ग्रह कन्या से तुला राशि में आएंगे।

October masik Rashifal 2024 These 6 zodiac signs will make money in the month of October, income will increase in job and business | October Rashifal 2024: अक्टूबर माह में कटेगी इन 6 राशियों की चांदी, नौकरी-व्यापार में बढ़ेगी आमदनी

October Rashifal 2024: अक्टूबर माह में कटेगी इन 6 राशियों की चांदी, नौकरी-व्यापार में बढ़ेगी आमदनी

October Masik Rashifal 2024: अक्टूबर मासिक राशिफल के मुताबिक पांच राशियों के जातकों के लिए माह शानदार बीतने जा रहा है, जिसकी हम यहां चर्चा करेंगे। लेकिन इससे पहले जान लें कि अक्टूबर में कौन-कौन से ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। माह की शुरुआत में सूर्य ग्रहण (2 अक्टूबर) लगेगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बुध ग्रह अपनी राशि बदलेंगे। 15 तारीख को शुक्र देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। 17 अक्टूबर को सूर्य ग्रह कन्या से तुला राशि में आएंगे। वहीं मंगल ग्रह 20 अक्टूबर को अपनी राशि बदलेंगे। वहीं देवगुरु बृहस्पति 10 अक्टूबर से वृषभ राशि में उल्टी चाल से चलने लगेंगे। आइए जानते हैं अक्टूबर माह में किन राशियों के बदलेंगे भाग्य - 

अक्टूबर माह इन 6 राशियों के लिए रहने वाला है बेहद खास

वृषभ मासिक राशिफल: रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मनचाही नौकरी भी मिल सकती है। आप अगर बहुत समय से किसी अच्छी नौकरी की तलाश में थे, तो अक्टूबर का त्योहारी सीजन आपके लिए विशेष लाभ लेकर आएगा। अच्छे वेतन वाली नौकरी मिलने से आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप काफी अधूरे कार्य भी पूरे कर पाएंगे। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह माह बेहद उत्तम रहने वाला है। 

मिथुन मासिक राशिफल: इस समय में कामयाबी पाएंगे और कार्यस्थल पर उन्हें ऐसे अवसर मिलेंगे, जिससे कि वे तरक्की की राह पर अग्रसर होते जाएंगे। साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा। अक्टूबर का यह समय मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ के लिए भी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होता जाएगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। 

कर्क मासिक राशिफल: कारोबार में मुनाफा होगा। इस महीने में कर्क राशि के जातकों को ऐसी बिजनेस डील्स मिलेंगी, जिससे वे बड़ा प्रॉफिट बनाने में कामयाब हो पाएंगे। वहीं, परिवार की बात करें, तो पारिवारिक रिश्ते मजबूत होने से इमोशनल सपोर्ट मिलेगा, जिससे कर्क राशि के जातक तनावमुक्त होकर अपना पूरा ध्यान करियर की तरफ लगा पाएंगे। विविध क्षेत्र में मिलने वाली कामयाबी से आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। 

सिंह मासिक राशिफल: अधूरे कार्य पूरे होंगे। इससे आपका मन खुश होगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सिंह राशि के लोगों को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी, जिससे कि उन्हें कई ऐसे नए अवसर मिलेंगे जिसके इंतजार में वे काफी समय से लगे हुए थे। परिवार का सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन में संतुलन दिखाई दे सकता है। 

कन्या मासिक राशिफल: इस माह आपके लिए आय के ऐसे रास्ते खुलेंगे, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाएगी। कन्या राशि के जातकों को मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोर लगाना चाहिए। आप अगर मेहनत करेंगे, तो आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। वहीं, नौकरीपेशा जातकों के वेतन में भी इज़ाफा हो सकता है। इस महीने पार्टनर के साथ आप करीबी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा।

तुला मासिक राशिफल: इस माह कार्यस्थल और परिवार दोनों जगहों पर आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। कार्यस्थल में आपके कार्य की सराहना होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा। वहीं, परिवार का सहयोग मिलने से आपका मन खुश रहेगा। इस समय में आपको तरक्की करने के कई मौके मिलेंगे। आय के अतिरिक्त साधनों से भी लाभ होने का योग है। आमदनी बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में आपकी योजनाएं सफल होंगी। 
 

Web Title: October masik Rashifal 2024 These 6 zodiac signs will make money in the month of October, income will increase in job and business

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे