नवरात्रि: इन व्हॉट्सऐप मैसेजेस से दें अपने परिवार वालों को महानवमी की बधाई

By मेघना वर्मा | Updated: October 17, 2018 15:26 IST2018-10-17T15:15:44+5:302018-10-17T15:26:03+5:30

Navratri, Durga puja, Ashtami wishes, Greeting, Images, Facebook, whatsapp Messages, Quotes in hindi: 18 अक्टूबर को नवरात्रि का नौवां दिन पड़ रहा है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है।

Navratri, Durga puja, Ashtami wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | नवरात्रि: इन व्हॉट्सऐप मैसेजेस से दें अपने परिवार वालों को महानवमी की बधाई

Navratri, Durga puja, Ashtami wishes, Greeting, Images, Facebook, whatsapp Messages, Quotes in hindi

हिन्दू मान्यताओं में नवरात्रि का दिन बेहद पवित्र माना जाता है। आदि शक्ति मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के 9 दिन ना सिर्फ लोग उपवास रखते हैं बल्कि महाअष्टमी और महानवमी के दिन अपने घर में कुंवारी कन्याओं को कंजक भी खिलाते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में मां की मन से पूजा करने पर मन की सारी मुरादें पूरी हो जाती है। 

18 अक्टूबर को नवरात्रि का नौवां दिन पड़ रहा है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। इस देवी को सिद्धियों की देवी भी कहा जाता है। माना जाता है कि महानवमी के दिन इनकी उपासना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।  

आप भी नवरात्रि के इस खास मैके पर अपने खास को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेज उन्हें महानवमी की बधाइयां दे सकते हैं। 

1. लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और
मां दुर्गा का आशीर्वाद से 
आपके जीवन में प्रकाश हो। 
हैप्पी महा-नवमी

2. मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके मन की हर मुराद पूरी हो। 
हैप्पी महानवमी।

3. जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना जब सिर पर मां दुर्गा का हाथ है। 
हैप्पी महानवमी। 

4. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मन पुलिक हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार। 
हैप्पी महानवमी। 

5. देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशियों से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
महानवमी की आपको शुभकामनाएं।
हैप्पी महानवमी। 

6. क्या मांग रखूं मां मुझे है सब कुछ मिला
खुशकिस्मत हूं मैं जो मुझे नवमी के दिन मां दुर्गा की अराधना का मौका मिला। 
हैप्पी महानवमी। 

7. मां की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को आनंद मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है। 
हैप्पी महानवमी। 

8. सारा जहां है जिसके शरण में, 
नमन है उस मां के चरण में, 
हम है उस मां के चरणों की धूल, 
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल। 
हैप्पी महानवमी।  

9. ये मुक्ति का धाम भी है मां
भक्तों की भक्ति का आधार है मां
हमारी रक्षा का आधार है तू मां
हैप्पी महानवमी

10. आया है मां दुर्गा का त्योहार, 
लाया है जीवन में खुशियों की बहार,
सदा बना रहे मां शेरावाली का आशीर्वाद,
शुभ हो आपको महानवमी का ये त्योहार। 
हैप्पी महानवमी। 

English summary :
On November 18, Navaratri is on the ninth day. The worship of Mother Siddhidatra is performed on this day. This goddess is also called Goddess of Siddhi. It is believed that worshiping them on the great day all the desires are fulfilled.


Web Title: Navratri, Durga puja, Ashtami wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे