लाइव न्यूज़ :

Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर आखिर खिचड़ी बनाने की परंपरा कहां से आई? जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 15:03 IST

Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति का त्योहार देशभर में अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है। इस दिन खिचड़ी खाने की भी विशेष परंपरा है।

Open in App
ठळक मुद्देकई घरों में मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाने की है विशेष परंपरायूपी-बिहर में कई लोग मकर संक्रांति को खिचड़ी के नाम से जानते हैं, दही-चूड़ा और तिल खाने की भी है परंपरा

Makar Sankranti 2020:मकर संक्रांति देश के कई राज्यों में अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और फिर दान की परंपरा है। साथ ही कई घरों में भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है तो वहीं, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दही-चूड़ा और तिलबा (तिल का लड्डू) खाने की परंपरा है।

मकर संक्रांति को ही कई इलाकों में खिचड़ी के नाम से जाना जाता है। आखिर क्या है मकर संक्रांति पर खिचड़ी की परंपरा? इस बारे में बाबा गोरखनाथ से जुड़ी एक कहानी का जिक्र आता है।

Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर खिचड़ी की परंपरा

कुछ कथाओं के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी ने जब आक्रमण किया तो उस समय नाथ योगी भी उसका पूरी ताकत के साथ मुकाबला कर रहे थे। अक्सर लड़ाई के बाद वे इतना थक जाते थे कि उनके लिए भोजन पकाना भी संभव नहीं हो पाता था। कई बार समय भी नहीं मिलता था कि वे भोजन बना सके।

ऐसे में वे अक्सर भूखे सो जाते थे। ऐसे में बाबा गोरखनाथ ने इस समस्या का हल निकाला। उन्होंने दाल, चावल और सब्जी क एक साथ पकाने की सलाह दी। 

इससे काफी समय बच जाता था। इस तरह से खिचड़ी की शुरुआत हुई। सभी योगियों को ये नया भोजन बहुत स्वादिष्ट भी लगा। इससे नये भोजन से योगियों की समस्या का समाधान निकल गया। बाद में खिलजी के आतंक को भी दूर करने में कामयाबी मिली। मकर संक्रांति को गोरखपुर में विजय दर्शन पर्व के तौर पर भी मनाया जाता है।

आज भी गोरखपुर में मकर संक्रांति के दिन बाबा गोरखनाथ के मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है। इसके बाद इस खिचड़ी को प्रसाद के रूप में सभी भक्तों में बांटा जाता है। साथ ही मकर संक्रांति के दिन से यहां खिचड़ी मेला भी शुरू होता है।

Makar Sankranti 2020: खिचड़ी का क्या है महत्व

जानकारों के अनुसार खिचड़ी में चावल और जल चंद्रमा के प्रभाव में होता है। खिचड़ी में डाली जाने वाली उड़द की दाल का संबंध शनि देव से है। हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से और हरी सब्जियों का संबंध बुध से माना जाता है।

खिचड़ी में घी का भी महत्व है। मान्यता है कि इसका संबंध सूर्य देव से होता है। घी से शुक्र और मंगल भी प्रभावित होते हैं। यही कारण है कि खिचड़ी खाने से बीमारियां दूर भागती हैं और सभी कष्टों से मुक्ति भी मिलती हैं।

Makar Sankranti 2020: दही-चूड़ा और तिल का भी महत्व

मकर संक्रांति का त्योहार कड़ाके की ठंड के बाद आता है। मान्यता है कि इस दिन से सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर ज्यादा तेज होने लगती है और ये ठंड को अलविदा कहने का संकेत देता है। इस मौके पर तिल का लड्डू खाने की परंपरा है। साथ ही कई क्षेत्रों में दही-चूड़ा और कई तरह की सब्जियां खाई जाती है।

टॅग्स :मकर संक्रांतिगोरखपुर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टबस से स्कूल, 23 वर्षीय चालक से प्यार करने लगी 11वीं कक्षा की छात्रा, मंदिर में शादी की, डर के मारे दोनों ने खाया खाकर कलाई काटी, वीडियो में कहा-साथ नहीं तो मरने से कोई नहीं रोक सकता

क्राइम अलर्टGorakhpur News: बहन की शादी में पिता खर्च कर रहे थे 5 लाख, भाई को था ना गवारा, गला घोंटकर बोरे में भरकर फेंका

भारतCM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टपशु तस्करों ने ट्रक से टक्कर मारकर दीपक कुमार गुप्ता को मार डाला, सिर में गंभीर चोट लगने के बाद मौत, रक्तरंजित शव गांव से करीब 4 किमी दूर बरामद, देखें वीडियो

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय