कुंभ 2019: मेले में होगा लेजर शो का आयोजन, कुंभ का इतिहास और पौराणिक कथाओं का होगा प्रदर्शन

By मेघना वर्मा | Updated: January 14, 2019 09:30 IST2019-01-14T09:30:06+5:302019-01-14T09:30:06+5:30

हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद के इस सबसे पवित्र और भव्य मेले की पौराणिक कथा भी लोगों को लेजर लाइट शो के माध्यम से ही दिखाई जाएगी।

kumbh mela 2019 special laser light show video show in kumbh mela | कुंभ 2019: मेले में होगा लेजर शो का आयोजन, कुंभ का इतिहास और पौराणिक कथाओं का होगा प्रदर्शन

कुंभ 2019: मेले में होगा लेजर शो का आयोजन, कुंभ का इतिहास और पौराणिक कथाओं का होगा प्रदर्शन

इस साल कुंभ मेले की रौनक ही कुछ अलग सी है। यूं तो हर साल कुंभ की तैयारियां जोरों पर होती है और इसका आयोजन भी बढ़िया होता है। मगर इस साल कुंभ शानदार और भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। जहां एक तरफ पूरे प्रयागराज शहर का सौन्दर्यीकरण हुआ है वहीं मेला क्षेत्र में कल्पवासियों की सुविधाएं भी अच्छी हो गई हैं। इसी के चलते इस बार कुंभ में लेजर शो का आयोजन भी किया जा रहा है। मेले में इस बार श्रद्धालू लेजर लाइट शो देख सकेंगे। 

एएनआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो और पोस्ट जारी किया है। जिसमें इस बात की खबर मिली है कि कुंभ में लेजर शो के जरिए लोगों को कुंभ मेले का महत्व और उसका इतिहास बताया जाएगा। साथ ही ये जानकारी भी मिलेगी कि जिन चार जगहों पर कुंभ मेला आयोजित होता है वो कौन-कौन सी हैं और वहां कैसे अमृत की बूंदें गिरी। 



 

हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद के इस सबसे पवित्र और भव्य मेले की पौराणिक कथा भी लोगों को लेजर लाइट शो के माध्यम से ही दिखाई जाएगी। जारी हुए वीडियो में भी कुंभ की पौराणिक कथा का प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस बार शामिल हुए हैं कुल 14 अखाड़े 
ज्योतिष के अनुसार हर साल सूर्य के राशि परिवर्तन और मेष राशि में प्रवेश करने पर कुंभ का आयोजन किया जाता है। इलाहाबाद में आयोजित होने वाला कुंभ सभी मेलों में सबसे महत्वपूर्ण भी माना जाता है। हर साल इस मेले में 13 अखाड़े शामिल हुआ करते थे मगर इस बार 14 अखाड़ो की पेशवाई हुई है। 

Web Title: kumbh mela 2019 special laser light show video show in kumbh mela

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे