Kolkata Durga puja Virtual pandal: कोरोना वायरस के मद्देनजर आभासी दर्शन पर जोर दे रहे अधिकतर दुर्गा पूजा आयोजक

By गुणातीत ओझा | Updated: October 19, 2020 16:04 IST2020-10-19T16:04:33+5:302020-10-19T16:04:33+5:30

कोविड-19 के मद्देनजर इस बार विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने आगंतुकों के आगमन पर रोक लगाते हुए आभासी 'दर्शन' का प्रबंध किया है।

Kolkata Durga puja Virtual pandal: Most of the Durga Puja organizers are emphasizing on virtual view of pandals | Kolkata Durga puja Virtual pandal: कोरोना वायरस के मद्देनजर आभासी दर्शन पर जोर दे रहे अधिकतर दुर्गा पूजा आयोजक

durga pooja 2020

Highlightsकोविड-19 के मद्देनजर दुर्गा पूजा समितियों ने आभासी 'दर्शन' का प्रबंध किया है। यू-ट्यूब चैनलों के जरिये माता दुर्गा की मूर्ति की झलक पा सकते हैं और रस्में अदा कर सकते हैं।

Durga Pooja 2020: कोविड-19 के मद्देनजर इस बार विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने आगंतुकों के आगमन पर रोक लगाते हुए आभासी 'दर्शन' का प्रबंध किया है। हालांकि कई अन्य दुर्गा पूजा संघों का कहना है कि यह महोत्सव समावेशिता की भावना से ओतप्रोत है और आगंतुकों को पंडालों में आने से नहीं रोका जा सकता।

उन्होंने भीड़ को संभालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। शहर के कम से कम दो बड़े पूजा आयोजकों संतोष मित्रा स्क्वायर और देबदारू फाटक ने घोषणा की है कि इस बार बाहरी लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि लोग उनके यू-ट्यूब चैनलों के जरिये माता दुर्गा की मूर्ति की झलक पा सकते हैं और रस्में अदा कर सकते हैं। संतोष मित्रा स्क्वायर के सचिव सजल घोष ने कहा, ''हर साल तंग गलियों से निकलकर लाखों लोग पूजा पंडाल पहुंचते हैं।

इस बार इसकी अनुमति नहीं होगी। हमारे इलाके के लोग भी कोविड-19 की चपेट में आ सकते हैं। इसलिये हमने अपने पंडाल में आगंतुकों के आगमन पर अस्थायी पाबंदी लगा दी है।'' वहीं, संतोषपुर लेक पल्ली के सचिव सोमनाथ दास ने कहा, ''हमने आगुंतकों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई है। इसके अलावा पंडाल भी इस तरह लगाए गए हैं कि लोग पंडाल से लगी सड़क से मूर्ति की झलक पा सकें। घर से दर्शन करने वाले लोग हमारी वेबसाइट पर लॉग-इन कर दर्शन कर सकते हैं।''

Web Title: Kolkata Durga puja Virtual pandal: Most of the Durga Puja organizers are emphasizing on virtual view of pandals

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे