करवा चौथ 2018: इन मैसेज से दें अपने दोस्तों और परिवार वालों को करवा चौथ की बधाई

By मेघना वर्मा | Updated: October 27, 2018 07:34 IST2018-10-27T07:34:11+5:302018-10-27T07:34:11+5:30

Karwa Chauth 2018 Best Wishes: हिंदू धर्म में चांद को ब्रह्मा का रूप माना जाता है। करवा चौथ के दिन व्रत रखकर महिलाएं चांद से पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना करती हैं।

Karva Chauth 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | करवा चौथ 2018: इन मैसेज से दें अपने दोस्तों और परिवार वालों को करवा चौथ की बधाई

करवा चौथ 2018: इन मैसेज से दें अपने दोस्तों और परिवार वालों को करवा चौथ की बधाई

हिन्दू मान्यताओं में करवा चौथ व्रत का खासा महत्व होता है। इस साल 27 अक्टूबर को पड़ने वाले इस त्योहार में विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए दिन भर निराजल व्रत करती हैं। पूजा-उपासना के बाद रात को चांद देखती है और उसे अर्घ्य देने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करती हैं। सिर्फ विवाहित ही नहीं बल्कि कुवांरी कन्याएं भी करवाचौथ के दिन अच्छे वर के लिए व्रत करती हैं। 

हिंदू धर्म में चांद को ब्रह्मा का रूप माना जाता है। करवा चौथ के दिन व्रत रखकर महिलाएं चांद से पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना करती हैं। सुंदर, शीतल और रिद्धी-सिद्धी के लिए पूजे जाने वाले चांद के इस त्योहार को मनाने के साथ लोग एक-दूसरे के बीच खुशियां भी बांटते हैं। आप करवा चौथ के मौके पर अपने सगे -सम्बन्धियों को मैसेज भेज सकते हैं। 

1. इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है।
हैप्पी करवा चौथ

2. करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है।
हैप्पी करवा चौथ

3. जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे
हैप्पी करवा चौथ

4. करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार
हैप्पी करवा चौथ

5. चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से 
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
हैप्पी करवा चौथ

6. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ

7. प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ की शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ

8. माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
प्रिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
हैप्पी करवा चौथ

9. आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तुम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ

10. इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ

English summary :
Karva Chauth 2018 festival is on 27th October i.e. today. On Karva Chauth, married women observes fast for her husbands happiness, growth and long life. Happy Karwa Chauth 2018 Best Wishes, Status, SMS, DP, Quotes, Facebook & Whatsapp Messages. Send these lovely messages through SMS, whatsapp status, Messenger, Facebook to make your spouse to make this day special for her.


Web Title: Karva Chauth 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे