Janmashtami 2019: वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में कल जन्माष्टमी, इतने बजे होगी 'मंगला आरती'

By भाषा | Published: August 22, 2019 11:27 AM2019-08-22T11:27:21+5:302019-08-22T11:39:57+5:30

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी को लेकर इस बार उलझन की स्थिति बनी हुई है। यह उलझन 23 और 24 अगस्त को लेकर है। हालांकि, वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर ने साफ कर दिया है कि 23 अगस्तो को यहां जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

Janmashtami 2019 to be celebrated on 23rd August by Vrindavan Thakur Banke Bihari temple | Janmashtami 2019: वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में कल जन्माष्टमी, इतने बजे होगी 'मंगला आरती'

बांकेबिहारी मंदिर में 23 अगस्त को जन्माष्टमी (फाइल फोटो)

Highlightsवृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 23 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी जन्माष्टमी के लिए तैयारियां जोरों पर, मध्या रात्रि को एक बज कर 55 मिनट पर होगी मंगला आरती

वृन्दावन के विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार 23 अगस्त को मनाया जाएगा जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होने के बाद रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती होती है।

मंगला आरती साल में केवल एक बार, जन्माष्टमी पर ही होती है। मंदिर के सेवायत पुजारी अशोक गोस्वामी ने बताया, 'वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 23 अगस्त की रात 12 बजे गर्भगृह में ठाकुर जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती की जाएगी। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने रूपरेखा तैयार कर ली है।' 

गोस्वामी ने बताया, 'आरती के बाद रात दो बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक बांकेबिहारी के दर्शन किए जा सकेंगे। फिर सुबह सात बज कर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक नन्दोत्सव मनाया जाएगा।' 

नन्दोत्सव के अवसर पर मंदिर के कपाट खुलने पर, कान्हा के जन्म की खुशी में खिलौने, बर्तन, वस्त्र, रुपये, मिठाई, फल, मेवा लुटाए जाएंगे। दधिकांधा में केसर दही श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।

English summary :
The festival of Sri Krishna Janmashtami 2019 will be celebrated on Friday 23 August in the world famous Temple Thakur Banke Bihari in Vrindavan for which preparations has been started. On this day, Mangla Aarti will happen 1.55 am after lord krishna is born in the middle of the night.


Web Title: Janmashtami 2019 to be celebrated on 23rd August by Vrindavan Thakur Banke Bihari temple

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे