Holi 2021 Date: होली में करें ये 7 असरदार उपाय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2021 07:58 PM2021-03-23T19:58:12+5:302021-03-24T12:26:26+5:30

होली के दिन लोग गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं.इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च को है. वहीं 29 मार्च को रंगो भरी होली का त्योहार मनाया जाएगा.

Holi 2021 Date and Time in India | Holi 2021 Date: होली में करें ये 7 असरदार उपाय

Holi 2021 Date: होली में करें ये 7 असरदार उपाय

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का पर्व मनाया जाता है.  रंगों का त्योहार होली पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. दूसरे दिन लोग एक-दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. माना जाता है कि होली के दिन लोग गिले शिकवे  भुलाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं.इस वर्ष होलिका दहन  28 मार्च को है. वहीं 29 मार्च को रंगो भरी होली का त्योहार मनाया जाएगा. 

होली की तिथि और शुभ मुहूर्त


पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 28 मार्च 2021 को देर रात 03:27 बजे से
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 29 मार्च 2021 को रात 12:17 बजे तक
होलिका दहन रविवार, 28 मार्च 2021
होलिका दहन मुहूर्त- शाम 6:37 से रात 08:56
अवधि- 02 घंटे 20 मिनट

रंगों भरी होली सोमवार, 29 मार्च 2021


भद्रा पूंछ- सुबह 10:13 बजे से सुबह 11:16 बजे तक
भद्रा मुख- सुबह 11:16 बजे से दोपहर 1 बजे तक


होली में करें ये 7 असरदार उपाय

1. होलिका दहन की रात घर के सभी सदस्यों को सरसों का उबटन बनाकर पूरे शरीर पर मालिश करना चाहिए. इससे जो भी मैल निकले उसे होलिकाग्नि में डाल दें.  ऐसा करने से जादू टोने का असर समाप्त होता है

2. अगर किसी के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी है तो होलिका की भस्म को ताबीज में बांधकर पहनने से उसके ऊपर बुरी आत्माओं का साया और टोने-टोटके का असर नहीं रहता है

3. होलिका दहन की रात पूजा होने के अगले दिन भस्म ठंडी होने पर उसे एक शीशी में भर लें. रोजाना इस भस्म को स्नान से पूर्ण या फिर घर से निकलने से पहले इस भस्म से तिलक करें.

 4. बुरी नजर, टोने, किसी व्यक्ति के कराए हुए अनिष्ट कार्य से बचना हो तो होलिका दहन की रात जलती अग्नि के सामने खड़े हो जाएं. हाथ की मुट्ठी में नमक, लाल मिर्च, राई भरकर अपने ऊपर वार लें और फिर पूरी ताकत से मुट्ठी में लिया सामान अग्नि की ओर फेंक दें.

5. होली की भस्म का भगवान शिव से भी खास संबंध है. चूंकि भस्म को भगवान शिव के वस्त्र माना गया है इसलिए वे भक्त द्वारा भस्म अर्पित किए जाने पर प्रसन्न होते हैं. होलिका दहन की भस्म को लगातार 11 दिन भगवान शिव को अर्पित करें. शिव कृपा से जीवन के कई सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. अगर किसी की कुंडली में ग्रह दोष है तो होली की राख को जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस उपाय से ग्रह दोष समाप्त हो जाता है.

6. होली के दिन विष्णु उपासना को शुभ माना जाता है. होली की सुबह जल्दी उठें. स्नान करें और फिर भगवान विष्णु से संबंधित कोई भी पाठ या मंत्र का  जाप करें. इसके पश्चात विष्णु को पीली मिठाई का भोग लगाएं और सुखद भविष्य की कामना करें

7. होलिका दहन की भस्म को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस भस्म को घर में लाकर हर कोने में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा का असर नहीं रहता।


 

Web Title: Holi 2021 Date and Time in India

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Holiहोली