Holashtak 2020: होलाष्टक कल से, बंद हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य, 14 अप्रैल तक विवाह का मुहूर्त नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 2, 2020 09:43 AM2020-03-02T09:43:11+5:302020-03-02T09:46:51+5:30

Holashtak 2020: कल यानी 3 मार्च से होली तक के लिए सभी शुभ और मंगल कार्य बंद होंगे। वहीं, खरमास प्रारंभ होने से 14 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त भी नहीं हैं।

Holashtak 2020: Holashtak from 3rd March, also know all about shubh vivah muhurat | Holashtak 2020: होलाष्टक कल से, बंद हो जाएंगे सभी मांगलिक कार्य, 14 अप्रैल तक विवाह का मुहूर्त नहीं

होलाष्टक 3 मार्च से, बंद होंगे सभी मांगलिक कार्य (फाइल फोटो)

Highlightsहोली से 8 दिन पहले शुरू हो जाता है होलाष्टक, इस बार 3 मार्च से शुरुआतहोलाष्टक में शुभ कार्य करने की होती है मनाही, इस काल को माना जाता है अशुभ

होली के आठ दिनों पूर्व यानी 3 मार्च से होलाष्टक प्रारंभ हो रहा है। पंचागों के अनुसार इन दिनों में मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्र्य नहीं होंगे। इस संबंध में पं. उमेश तिवारी ने बताया कि होलाष्टक का आरंभ 2 मार्च को सुबह 7:55 बजे से प्रारंभ हो रहा है किंतु सूर्योदय के साथ होलाष्टक की शुरुआत 3 मार्च को हो रही है। 

इसलिए 3 मार्च से होली तक सभी शुभ कार्य वर्जित होंगे। होली (धुरेंडी) 10 मार्च को है। इसके बाद गृह प्रवेश और सगाई जैसे कार्यक्रम होंगे किंतु खरमास प्रारंभ होने से 14 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। वहीं 25 मार्च को चैत्र नवरात्र पर घटस्थापना के साथ गुढ़ी पाड़वा पर्व मनाया जाएगा। 

जुलाई तक ये हैं विवाह मुहूर्त 

पं. तिवारी ने बताया कि अप्रैल में 14, 15, 20, 21, 22, 25 को विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त होगा. जो विवाह के लिए सर्वोत्तम तिथि है। 27 अप्रैल को भी विवाह का उत्तम मुहूर्त होगा। वहीं मई में 1 से 8, 10 से 13, 17 से 19 और 23, 24 व 28 को विवाह के मुहूर्त हैं।

शुक्र तारा 30 मई को अस्त होगा और 9 जून तक के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। जून में 12 से 14, 18, 19, 25 से 30 जून तक मुहूर्त हैं। 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी के कारण 5 महीनों के लिए विवाह नहीं हो सकेंगे। 

वहीं, 18 सितंबर से 16 अक्तूबर तक अधिक मास होगा। इसके बाद 26 नवंबर को तुलसी विवाह होगा किंतु विवाह मुहूर्त केवल 30 नवंबर को होगा। दिसंबर में 1, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 दिसंबर को ही मुहूर्त है।

Web Title: Holashtak 2020: Holashtak from 3rd March, also know all about shubh vivah muhurat

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे