Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2019 11:55 AM2019-08-01T11:55:45+5:302019-08-01T11:55:45+5:30

हरियाली तीज इस बार 3 अगस्त को पड़ रहा है। यह शनिवार का दिन है। हरियाली तीज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और यह रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।

Hariyali Teej 2019 puja shubh muhurat date, time and importance | Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा

हरियाली तीज-2019 का शुभ मुहूर्त (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाली तीज इस साल 3 अगस्त को पड़ रहा है, सुहागिन महिलाओं के लिए है इसका बड़ा महत्वमहिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र सहित घर की खुशहाली की कामना करती हैं हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का महत्व

Hariyali Teej 2019: सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का बहुत महत्व है। हर साल सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के साथ-साथ घर और परिवार में खुशहाली की कामना करती हैं। महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और झूला झूलती है। आईए, जानते हैं हरियाली तीज-2019 का शुभ मुहूर्त और किस समय में करें इस दिन पूजन..

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज इस बार 3 अगस्त को पड़ रहा है। यह शनिवार का दिन है। हरियाली तीज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और यह रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। इस दौरान महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा सहित भजन-कीर्तन आदि कर सकती हैं। हरियाली तीज उत्सव को भी भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इस कड़ी तपस्या से माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया। 

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज से जुड़ी क्या है परंपरा

इस दिन भगवान शिव का पूरे परिवार के साथ पूजन करने की मान्यता है। देश के कई क्षेत्रों में इस मौके पर महिलाओं के मायके से उनके लिए श्रृंगार की चीजें जैसे मेहंदी, चूड़ी, बिंदी आदि भेजने का रिवाज है। सासू मां भी अपने बहुओं को नई साड़ी और कपड़े आदि भेंट करती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती है और 16 श्रृंगार करती हैं। यही नहीं, घर में पकवान बनाये जाते हैं और तीज माता का पूजन किया जाता है। इस दिन महिलाएं तीज मिलन करती हैं बुजुर्ग महिलाओं से सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद लेती हैं।

Web Title: Hariyali Teej 2019 puja shubh muhurat date, time and importance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे