Ramadan 2019: ये 15 जबरदस्त SMS, Shayari, Messages, Images भेजकर दें माह-ए-रमज़ान की मुबारकबाद
By उस्मान | Updated: May 3, 2019 13:44 IST2019-05-03T13:44:20+5:302019-05-03T13:44:20+5:30
रमज़ान (Ramadan 2019): यह महीना मुस्लिमों के लिए बेहद खास होता है। माना जाता है कि इन माह में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। इस माह में की गई इबादतों का सबाब अन्य माह से दोगुना मिलता है।

Ramadan 2019: ये 15 जबरदस्त SMS, Shayari, Messages, Images भेजकर दें माह-ए-रमज़ान की मुबारकबाद
Ramadan 2019: रहमत और बरकत का महीना रमज़ान 5 या 6 मई से शुरू हो जाएगा। इस पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे। यह महीना मुस्लिमों के लिए बेहद खास होता है। माना जाता है कि इन माह में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। इस माह में की गई इबादतों का सबाब अन्य माह से दोगुना मिलता है।
रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है और इस्लाम में इसे काफी पवित्र माना जाता है। रोजे रखना इस्लाम के पांच फर्ज 1) कलमा पढ़ना, 2) नमाज़ पढ़ना, 3) जक़ात देना, 4) हज करना और 5) रोजे रखना में से एक है। हम के कुछ बधाई संदेश, शायरी और मैसेज बता रहे हैं जिन्हें आप दोस्तों, परिजनों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेजकर माह-ए-रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं।
रमजान मुबारक शायरी (Ramadan Shayari in Hindi)
1) ऐ माह-ए-रमज़ान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज़ चुकाना है
अल्लाह को करना है राज़ी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमज़ान मुबारक
2) अर्ज़ किया है
इख्तियार-ए-तरन्नुम सी तबस्सुम की रौशनी को जला देना
वाह वाह वाह!
मैं सोने लगा हूं, याद से इफ्तारी के वक़्त जगा देना
रमज़ान मुबारक
3) चांद सूरज और ये तारे
कहने आए हैं तुमको सारे
रमज़ान में रोजे की मांगो दुआ
और समझो हर सपना है पूरा हुआ
रमज़ान मुबारक
रमजान मुबारक मैसेज (Ramadan SMS in Hindi)
4) हम आपके दिल में हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले रमज़ान मुबारक कहते हैं
रमज़ान मुबारक
5) आपको हजारों खुशियां नसीब हो
और आपकी तमाम इबादत मकबूल और मंजूर हो
अल्लाह हम सब पे अपना फजल कायम करे
रमज़ान मुबारक
6) खुशियां नसीब हो, जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे, वो तेरे करीब हो
इस तरह हो हर करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो
रमज़ान मुबारक
रमजान मुबारक कोट्स (Ramadan Quotes in Hindi)
7) ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमज़ान है
रमज़ान मुबारक
8) R- रोजे रखो
A- अल्लाह से डरो
M- मस्जिद जाओ
Z- ज़कात दो
A- आमाल अच्छे करो
N- नमाज़ अदा करो
9) रमज़ान का मुबारक महीना
अल्लाह की इबादत का महीना
मोहब्बत उस मबूद की
अहमियत उस खुदाई इल्म की
यही है राह-ए-ख़ुदाई का महीना
9) रमज़ान लेकर आया है
दुआओं की झोली में, सच के अल्फाज़
दिल से अल्लाह को याद करो
और पढ़ते रहो नमाज़
रमज़ान मुबारक
10) सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी, अपनो का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल
आपको रमज़ान मुबारक
Best Ramadan Wishes, Ramzan Mubarak SMS
1) Ae maah-ae-Ramzan aahista chal, Abhi kaafi karz Chukana hai. ALLAH ko karna hai Raazi Aur Gunaho ko Mitana hai. Khwaabon ko Likhna hai Aur RAB ko Manana hai.
2) Be-Zabano Ko Jab Wo Zaban Deta Hai
Parhen Ko Phir Wo Quraan Deta Hai
Bakhshne Pe Aaye Jab Ummat ke Gunaho Ko
Tohfey Mein Gunahgaro Ko Ramzan Deta Hai
3) suraj aur ye taare
Kehne aaye hai tumko saare
Ramzan mein roze ki maango dua
Aur samjho har sapna hai poora hua
Ramzan Mubarak
4) Ramzan ka mubarak mahina,
Allah ki ibaadat ka mahina
Mohabbat us mabood ki,
Ahmiyat us khudai ilm ki.
Yahi hai rah-e-khudai ka mahina.
5) Ramzan lekar aaya hai
Duaon ki jholi mein, sach ke alfaaz
Dil se Allah ho yaad karo
Aur padhte raho namaaz
Ramzan Mubarak




