Happy Dhanteras 2019: इन खास संदेशों और व्हाट्सएप मैसेज से दें लोगों को धनतेरस की बधाई, पांचवा वाला है सबसे प्यारा

By मेघना वर्मा | Updated: October 24, 2019 16:27 IST2019-10-24T16:27:32+5:302019-10-24T16:27:32+5:30

Happy Dhanteras 2019 Quotes & Wishes: धनतेरस के दिन खरीददारी करने का भी प्रचलन है। माना जाता है कि इस दिन नया सामान खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।

Happy Dhanteras 2019 images wishes, greeting, facebook, whatsapp status messages, quotes slogan in hindi | Happy Dhanteras 2019: इन खास संदेशों और व्हाट्सएप मैसेज से दें लोगों को धनतेरस की बधाई, पांचवा वाला है सबसे प्यारा

Happy Dhanteras 2019: इन खास संदेशों और व्हाट्सएप मैसेज से दें लोगों को धनतेरस की बधाई, पांचवा वाला है सबसे प्यारा

Highlightsइस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को पड़ रहा है। धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि की पूजा की जाती है।

इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को मनायी जाएगी। जिसकी तैयारियों लोगों ने शुरू कर दी है। दिवाली से दो दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को धनतेरस धूम-धाम से मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन खरीददारी करने का भी प्रचलन है। माना जाता है कि इस दिन नया सामान खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।

ज्यादातर लोग इस दिन अपने घर में नए बर्तन और सोने चांदी की नयी चीजें खरीद कर लाते हैं। सिर्फ यही नहीं धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना भी बेहद शुभ माना जाता है। लोग अपने परिवार वालों और चाहने वालों को धनतेरस की शुभ कामनाएं भी देते हैं। आप भी अपने चाहने वालों को इन खास संदेशों के जरिए धनतेरस की बधाई दे सकते हैं। 

1. मां लक्ष्मी की कृपा बरसे
जीवन में खुशियां छलके
धनवंतरी का वास रहे
सुख समृद्धि बनी रहे
शुभ धनतेरस। 

2.  धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
सदा रहे सुखों की छाया।
शुभ धनतेरस  

3. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
शुभ धनतेरस।

4. इस धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो;
हीरे-मोती से सजा आपका ताज हो,
मिट जाएं दूरियां सब आपके पास हो;
ऐसा धनतेरस आपका खास हो
शुभ धनतेरस।

5. सोने का रथ,
चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई।

6. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे हमेशा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
शुभ धनतेरस

7. धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।

8. जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी मां अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप।

9. धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो।

10. धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
  आपके जीवन में लाये खुशियां अप्पर,
  माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
  सभी कामना आपकी करें स्वीकार।​

English summary :
Happy Dhanteras 2019 Images & wishes: People also offer auspicious wishes of Dhanteras to their family and loved ones. You can also congratulate your loved ones on Dhanteras through these special messages.


Web Title: Happy Dhanteras 2019 images wishes, greeting, facebook, whatsapp status messages, quotes slogan in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे