Happy Ahoi Ashtami: इन SMS और बधाई मैसेज से दें अपने परिवार वालों को अहोई अष्टमी की बधाई, पढ़ें बधाई संदेश

By मेघना वर्मा | Published: October 20, 2019 07:47 AM2019-10-20T07:47:24+5:302019-10-20T07:47:24+5:30

Happy Ahoi Ashtami Quotes: देशभर में 21 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व को महिलाएं अपने पुत्रों के लिए रखती हैं।

Happy Ahoi Ashtami images, whatsapp status, messages, quotes, facebook instagram stories news feed post | Happy Ahoi Ashtami: इन SMS और बधाई मैसेज से दें अपने परिवार वालों को अहोई अष्टमी की बधाई, पढ़ें बधाई संदेश

Happy Ahoi Ashtami: इन SMS और बधाई मैसेज से दें अपने परिवार वालों को अहोई अष्टमी की बधाई, पढ़ें बधाई संदेश

Highlightsइस साल अहोई अष्टमी का व्रत 21 अक्टूबर को पड़ रहा है।अहोई अष्टमी को कालाष्टमी भी कहते हैं।

देशभर में 21 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व को महिलाएं अपने पुत्रों के लिए रखती हैं। अपनी संतान की सुख-समृद्धि के लिए दिन भर व्रत करके शाम को पूरे विधि-विधान से होई माता की पूजा करती हैं। करवा चौथ के चौथे दिन पड़ने वाले इस व्रत के रात में महिलाएं करवा से तारों को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ती है।

बन रहा है खास संयोग

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस साल चंद्रमा पुष्प नक्षत्र योग-साध्य सर्वार्थ सिद्धि योग लग रहा है। यह संयोगी शाम 5 बजकर 33 मिनट से अगले दिन सुबर 6 बजकर 22 मिनट तक अष्टमी के दिन चंद्रमा पुष्प नक्षत्र में रहेगा। ये समय संतान के लिए अति उत्तम बताया गया है। 

इस साल 21 अक्टूबर को चन्द्रमा पुष्य नक्षत्र में होगा और अपनी ही कर्क राशि में गोचर कर रहे होंगे इसलिए इसका अलग-अलग राशि पर अलग-अलग असर पड़ेगा। इस अहोई अष्टमी पर आप भी अपने घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज और कोट्स से अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

1. खुशियों का हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
अपनों का प्यार बना रहे
घर में भरी माया रहे
शोहरत, समृद्धि की हो बौछार
ऐसा आये अहोई अष्टमी का त्यौहार

2.  मां अहोई का व्रत है आज
एक एक तारा देखूं आज
अर्ज़ दिया मैंने आपको आज
कर दो अब जीवन साकार
जय मां अहोई।
हैप्पी अहोई अष्टमी

3. हर साल आता है अहोई अष्टमी का त्यौहार
मनाये खुशियों से हर बार
बढ़ाता है ये मां बच्चो का प्यार
आप सभी को मुबारक हो अहोई अष्टमी का त्यौहार

4. जितने भी है जहां पे, उन्हीं के लाल है सारे
उनके ही इशारों पे चलते, ये चांद और सितारे
पल भर के लिए ही सही मां को याद कीजिये
होगी पूरी तमन्ना जरा फरियाद तो कीजिये
शुभ अहोई अष्टमी

5. चन्दन की खुशबू रेशम का हार
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का त्यौहार
शुभ अहोई अष्टमी 

6. सबसे पहले माता की पूजा
सब कुछ उसके बाद
यही दुआ है हम सब की
माता का सदा रहे आशीर्वाद
शुभ अहोई अष्टमी

7. अहोई माता का व्रत आता है हर बार
माता रखे खुला हमेशा अपना द्वार
और भरदे खुशियों से हमारा संसार
ताकि हर साल हम मानते रहे अहोई माता का त्येहार
शुभ अहोई अष्टमी 

English summary :
According to astrology, this year, Moon will be on pushp nakshtra, constellation yog Sarvartha Siddhi Yoga is being there. This will be in the moon pushap nakshtra on the day of Ashtami from 5.33 am to 6.22 pm the next day. This time is said to be very good for children.


Web Title: Happy Ahoi Ashtami images, whatsapp status, messages, quotes, facebook instagram stories news feed post

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे