Hanuman Jayanti 2024: इस बार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती, पूजा के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान
By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2024 15:34 IST2024-04-18T15:34:41+5:302024-04-18T15:34:41+5:30
Hanuman Jayanti 2024 Date: इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल मनाई जाएगी। संयोग ये है कि हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है जो कि हनुमान जी का दिन माना जाता है।

Hanuman Jayanti 2024: इस बार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती, पूजा के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती का दिन हनुमान जी के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। हर वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल मनाई जाएगी। संयोग ये है कि हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है जो कि हनुमान जी का दिन माना जाता है।
इस दिन हनुमान भक्त अंजनि पुत्र की कृपा पाने के लिए हनुमान मंदिर में जाकर पूजा आराधना करते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों के संकटों को हरने वाले हैं। इस दिन उनकी पूजा से भक्तों के कष्ट-भय और भूत-पिशाच आदि से मुक्ति मिलती है। इसके साथ-साथ कुंडली में मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और जातकों को इसके अनेकानेक लाभ भी प्राप्त होते हैं।
यदि मंगल ग्रह किसी की कुंडली में कमजोर अथवा पीड़ित अवस्था में होता है तो फिर ऐसे जातकों के जीवन में तमाम विपदाएं और ये विपदाएं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से दूर हो जाती हैं। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा में विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। जैसे
हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
1. सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ती की ओर मुंह करके लाल आसन पर बैठें।
2. मूर्ती के सामने घी का एक दीया जलाए।
3. अब आप चाहें तो अगरबत्ती और धूपबत्ती भी जला सकते हैं।
4. अब हाथ में चावल और फूल लेकर हनुमान जी का ध्यान करें।
5. सिंदूर और चमेली का तेल मूर्ती पर थोड़ा थोड़ा अर्पित करें।
6. हनुमान जी के सिर पर टीका लगाएं।
7. लाल गुलाब की माला चढ़ाएं।
8. भुने चने और गुड़ का नैवेद्य लगाएं।
9. आप चाहें तो हनुमान जी को केले या बनारसी पान भी अर्पित कर सकते हैं।
10. अब हनुमान चालीसा का पाठ करें।
11. अंत में हनुमान जी की आरती गावें।
इन मंत्रों का जाप-
ॐ मारकाय नमः
ॐ पिंगाक्षाय नमः
ॐ व्यापकाय नमः