इस बार हनुमान जयंती का पर्व 19 अप्रैल 2019, दिन शुक्रवार को है। हनुमान जी को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है।हनुमान जी का जन्म वानर राजा केसरी के ग्रह, उनकी पत्नी अंजना के गर्भ से हुआ था। हनुमान जयंती का यह पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इसदिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। हिन्दुओं के बीच हनुमान जन्मोत्सव का बेहद उत्साह होता है। इस पर्व को आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों संग आगे दिए जा रहे बधाई संदेशों को बांटकर मना सकते हैं।
1) आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान काअंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान काबोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की!
2) बजरंग जिनका नाम है।सत्संग जिनका काम है।ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथहनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाए एवम् बधाईया!
3) जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,राम दूत अतुलित बल धामा,अंजनिपुत्र पवन सूत नामहनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं!
4) जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारीकरो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारीतुमको सब कहते बाबा संकटमोचनक्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजनहनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर करें ये 5 चमत्कारी हनुमान टोटके, होगी पवनपुत्र की अपार कृपा
5) जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,जन्मदिवस है उस बलवान का,बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!
6) भूत पिशाच निकट नहीं आवे,महावीर जब नाम सुनावे,नासाये रोग हरे सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत वीराहनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई
7) सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू को डरनाहनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!