गुरु श्री तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आज, होंगे प्रवचन-कीर्तन
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 12, 2018 09:33 IST2018-12-12T09:33:35+5:302018-12-12T09:33:35+5:30

गुरु श्री तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आज, होंगे प्रवचन-कीर्तन
बुद्धनगर स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर दरबार में 12 दिसंबर को गुरुश्री तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा. इस दिन सुबह 4 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी प्रभातफेरी के रूप में निकाली जाएगी. इसके बाद सुबह 5 बजे से कीर्तन आसा दी वार होगा. भाई हरजोत सिंह जख्मी (जलंधरवाले) द्वारा कीर्तनों की प्रस्तुति दी जाएगी. कीर्तन के समापन के बाद लंगर का वितरण किया जाएगा.
इसके बाद सुबह 8 बजे से माता गुजरी स्त्री सत्संग, भाई गुरु साहिब सिंह के कीर्तन होंगे. कथा, सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह (अमृतसर) सुनाएंगे. इसके बाद हाल ही में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. दोपहर में भाई हरजोत सिंह जख्मी के कीर्तन होंगे.
गौरतलब है कि गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत 10 दिसंबर से हुई. इस तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह आसा दी वार के बाद भाई गुरु साहिब सिंहजी (हजूरी रागी) के कीर्तन हुए. कथा, सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह ने सुनाई. भाई हरजोत सिंह जी जख्मी के कीर्तन हुए.
यह भी पढ़ें: यहां लंगर में रोजाना खाते हैं 1 लाख लोग, 1 घंटे में बनती हैं 25 हजार रोटियां, जानिए कैसे हुई लंगर की शुरुआत
शाम को सौ दर साहिबजी, भाई निशान सिंहजी के बाद भाई गुरु साहिब सिंह के कीर्तन हुए. इसके बाद पुन: कथा और कीर्तन हुए. समाप्ति के बाद लंगर का वितरण किया गया. अमृत संचार दोपहर 2 बजे से गुरुश्री तेगबहादुरजी के शहीदी दिवस पर बुधवार को दोपहर 2 बजे से गुरुद्वारा में अमृत संचार होगा. शाम को कीर्तन और कथा के बाद लंगर का वितरण किया जाएगा.
