लाइव न्यूज़ :

Ganesh Chaturthi 2019: भगवान गणेश पर भूलकर भी नहीं चढ़ाएं तुलसी, जानें प्रतिमा स्थापना और पूजा से जुड़े नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2019 11:00 IST

Ganesh Chaturthi 2019: तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। हम आमतौर पर हर तरह की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल जरूर करते हैं। वैसे, भगवान गणेश की पूजा में इसका इस्तेमाल वर्जित है।

Open in App
ठळक मुद्देगणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को है, महाराष्ट्र में होती है विशेष तैयारीभगवान गणेश की पूजा से जुड़े कुछ ऐसे नियम हैं, जिनका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए

Ganesh Chaturthi 2019: हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक गणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को मनाया जाएगा। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाये जाने वाले इस त्योहार में लोग अपने घरों और ऑफिस में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं और उनका पूजन करते हैं। आम तौर पर 7 से 11 दिन गणपति की विराजमान कराने की मान्यता है। कुछ लोग 3, 5, 7 या 10 दिन में भी गणपति का विसर्जन करते हैं। अममून अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश चतुर्थी उत्सव का समापन हो जाता है। गणेश चतुर्थी से जुड़ी सबसे आकर्षक तस्वीरें महाराष्ट्र से ही आती हैं। महाराष्ट्र में इसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है। आईए, इस मौके पर जानते हैं गणेश चतुर्थी के पूजन और प्रतिमा स्थापन से जुड़े कुछ अहम नियम...

Ganesh Chaturthi 2019: गणपति की स्थापना और पूजन से जुड़े नियम

- भगवान गणपति की प्रतिमा को आप जब भी लेने जाएं तो स्नान आदि जरू कर लें। साथ ही नये या साफ कपड़े ही पहनें। मूर्ति छोटी हो तो चांदी की थाली में स्वास्तिक बनाकर उसमें गणपति को विराजमान करके लाएं। साथ ही अगर आपके पास चांदी का बर्तन नहीं है तो पीतल या तांबे का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। भगवान गणेश की मूर्ति अगर बड़ी है तो इसे हाथों में लाकर भी अपने घर पर विराजमान कर सकते हैं।

- गणेश की प्रतिमा की स्थापना ईशान कोण में ही करना चाहिए। कोशिश करें कि गणेश जी का मुख पश्चिम की ओर हो।

- आपने जहां भी भगवान गणेश की मूर्ति रखी है, उस जगह की सफाई हर रोज करें और वहां कचरा आदि इकट्ठा नहीं होने दें। पूजा की इस्तेमाल हुई सामग्री वहां से हर रोज हटा दें।

- स्थापित प्रतिमा के पास हर रोज पूजन और आरती करें। साथ ही भोग भी जरूर लगाएं।

- इस बात का ध्यान रखें कि स्थापित मूर्ति की जगह पर कोई भी जूते या चप्पल पहन कर नहीं जाए। इससे जगह की पवित्रता भंग होती है।

- आपने एक बार जहां मूर्ति स्थापित कर दी, उस स्थान को फिर से नहीं बदलें या उसे नहीं हिलाएं।

Ganesh Chaturthi 2019: भगवान गणेश पर नहीं चढ़ाए तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। आमतौर पर हर तरह की पूजा में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल जरूर होता है। हालांकि, ध्यान रखें कि भगवान गणेश की पूजा में इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो संभव है कि आपकी पूजा असफल रह जाएगी। श्रीगणेश की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल वर्जित है और इसलिए इसे भूलकर भी गणेश जी पर नहीं चढ़ाएं।

Ganesh Chaturthi 2019: भगवान गणेश पर क्यों नहीं चढ़ाते तुलसी

गणेश जी पर तुलसी नहीं चढ़ाने के पीछे एक पौराणिक कथा है। कथा के अनुसार तब तुलसी जी एक पौधा न होकर नवयौवन कन्या थीं और भगवान विष्णु की भक्त थीं। एक बार घूमते हुए उनका सामना गणेश जी से हुआ। भगवान गणेश तब तपस्या में लीन थे। गणेश जी को देख तुलसी उन पर मोहित हो गईं और विवाह की इच्छा प्रकट की। गणेश जी ने खुद को ब्रह्मचारी बताकर उनके प्रस्ताव तो टाल दिया।

यह देख तुलसी क्रोधित हो गईं। यह देख गणेश जी को भी क्रोध आ गया और उन्होंने तुलसी को एक राक्षस से शादी का शाप दे दिया। तुलसी को अपनी गलती का अहसास हुआ और वे गणेश जी से क्षमा मांगने लगीं।

यह सुन गणेश जी ने तुलसी से कहा कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा लेकिन अगले जन्म मेंतुम एक पौधे का रूप धारण करोगी। साथ ही श्रीगणेश ने कहा कि तुलसी तुम तब भगवान विष्णु की प्रिय रहेंगी और कलयुग में जीवन और मोक्ष देने वाले पौधे के रूप में जानी जाएंगी। हालांकि इसके बावजूद तुम्हारा प्रयोग मेरी पूजा में नहीं होगा और मुझे तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाएगा।

टॅग्स :गणेश चतुर्थीभगवान गणेश
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठDiwali Puja Time Today: दिवाली पूजा का समय और शुभ मुहूर्त कब है?, 20 अक्टूबर गणेश-लक्ष्मी पूजा...

पूजा पाठDhanteras 2025 के दिन सोना और चांदी खरीदने के लिए क्या है शुभ मुहूर्त? जानें पूजा का समय और सबकुछ

पूजा पाठDiwali Rangoli 2025: इस दिवाली बनाए लेटेस्ट रंगोली डिजाइन, बढ़ जाएगी घर की शोभा

पूजा पाठDiwali 2025: बच्चों से लेकर बड़ों तक..., दिवाली से जुड़े ये फैक्ट्स के बारें हर किसी को होने चाहिए पता, जानिए यहां

पूजा पाठDhanteras 2025: सिर्फ सोना-चांदी नहीं, धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना होता है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी की होती है सीधी कृपा

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय