इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा उसके ऑफिस से जुड़ा हुआ होता है। मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऑफिस के तनाव को अपने जीवन पर हावी हो जाते हैं। बॉस की डांट और बॉस की चुभने वाली बातें सुनकर अक्सर लोग डिप्रेशन तक के शिकार हो जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार आप फेंग शुई से जुड़े कुछ उपाय करके ऑफिस के तनाव से बहुत हद तक बाहर निकल सकते हैं।
वास्तुशास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जिन्हें आप ऑफिस में आजमा सकते हैं। ऐसे बहुत से तरीके हैं जिन्हें ध्यान में रखकर अगर आप अपनी सीट चुनते हैं तो आप ऑफिस तनाव से खुद को दूर रख सकते हैं।
1. ना चुनें ऐसी डेस्क
ऑफिस में अपनी सीट चुनते समय इस दिशा का ध्यान जरूर रखें। ध्यान रखें कि किसी भी ऐसी डेस्क पर ना बैठें जिसका मुंह ऑफिस टॉयलेट या फिर सीढ़ियों की तरफ हो। ऐसी जगह पर बैठने से मन सदैव उदास रहता है।
2. ना करें दरवाजे की तरह चेहरा
ऑफिस में कभी भी ऐसी जगह पर ना बैठे जिसका मुंह मेन डोर की तरफ हो। इससे ना सिर्फ आपको डिस्टर्बेंस होगी बल्कि इससे आपकी तरक्की भी रुक जाएगी।
3. ना बैंठे कोने में
कभी भी ऑफिस के एकदम कोने में ना बैठें। कोने में बैठने से आपके अंदर एनर्जी कम होती है और ऐसे में आपको काम करने के लिए लगातार मोटिवेशन भी मिलता रहेगा। साथ ही आप सभी के साथ घुले-मिले भी रहेंगे।
4. चौकोर आकार की हो टेबल
ऑफिस में अगर आपके पास कैबिन है तो हमेशा कोशिश करें कि आपकी टेबल चौकोर आकार की हो। कभी भी गोल या अंडाकार टेबल नहीं होनी चाहिए। इसे वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं माना जाता।
5. सीढ़ी की तरफ ना हो चेहरा
कभी भी आपकी सीट ऑफिस में सीढ़ियों की तरफ नहीं होना चाहिए। खासकर नीचे की ओर जाने वाली सीढ़िया। ऐसा वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं माना जाता।