फरवरी माह में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी सहित कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आएंगे। दरअसल, हिंदू धर्म में हर माह कई व्रत और त्योहार आते हैं। 1 फरवरी को मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद दान पुण्य के कार्य किए जाते हैं। इसके बाद 5 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी।
बसंत पंचमी हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन ज्ञान और सुर की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान से की जाती है। इस दिन विशेष रूप से पील वस्त्र धारण किए जाते हैं। बसंत पंचमी में वातावरण में सौंदर्यता की छटा भी देखने को मिलती है। इस समय न तो इतनी ठंड होती है और न ही गर्मी। यह पर्व मौसम परिवर्तन का प्रतीक है।
फरवरी माह में ही माघ मास का समपान होगा और फाल्गुन मास की शुरु होगा। 16 फरवरी को माघ मास की समापन होगा और 17 फरवरी से फाल्गुन माह की शुरुआत होगी। इस तरह माघ माह का आधा महीना फरवरी में फाल्गुल का आधा महीना फरवरी में निकलेगा। माघ माह और फाल्गुन माह में व्रत और त्योहारों की भरमार है। देखिए फरवरी माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट-
फरवरी माह के व्रत त्योहार (Febuary Vrat Calander 2022)
मौनी अमावस्या - मंगलवार, 1 फरवरीमाघ गुप्त नवरात्रि – बुधवार, 2 फरवरीचतुर्थी व्रत – शुक्रवार, 4 फरवरीबसंत पंचमी – शनिवार, 5 फरवरीरथ सप्तमी, अचला सप्तमी – सोमवार, 7 फरवरीदुर्गा अष्टमी व्रत, भीष्म अष्टमी – मंगलवार, 8 फरवरीमहानंदा नवमी – बुधवार, 9 फरवरीरोहिणी व्रत – गुरुवार, 10 फरवरीजया एकादशी – शनिवार, 12 फरवरीविश्वकर्मा जयंती, प्रदोष व्रत – सोमवार, 14 फरवरीमाघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती, माघ स्नान समाप्त – बुधवार, 16 फरवरीसंकष्टी चतुर्थी – रविवार, 20 फरवरीबुद्ध अष्टमी व्रत, कालाष्टमी – बुधवार, 23 फरवरीश्री रामदास नवमी – शुक्रवार, 25 फरवरीस्वामी दयानंद सरस्वती जयंती – शनिवार, 26 फरवरीविजया एकादशी – रविवार, 27 फरवरीसोम प्रदोष व्रत – सोमवार, 28 फरवरी