हर मंगलवार-शनिवार राशि अनुसार करें हनुमान पाठ, कुंडली दोष होंगे शांत

By गुलनीत कौर | Updated: May 21, 2019 07:05 IST2019-05-21T07:05:40+5:302019-05-21T07:05:40+5:30

मंगलवार का दिन हनुमाना जी का दिन होता है। इसदिन उनकी उपासना अकरने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। मंगलवार के अलावा शनिवार के दिन भी हनुमान जी की पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता है।

Do this hanuman paath according to your zodiac sign to get the blessing of Lord Hanuman | हर मंगलवार-शनिवार राशि अनुसार करें हनुमान पाठ, कुंडली दोष होंगे शांत

हर मंगलवार-शनिवार राशि अनुसार करें हनुमान पाठ, कुंडली दोष होंगे शांत

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमाना जी का दिन होता है। इसदिन उनकी उपासना अकरने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और कुंडली में मंगल सभी दोष को शांत करते हैं। हनुमान अराधना से भक्त को बुद्धि, बल और शत्रुओं से लड़के की शक्ति भी मिलती है।

मंगलवार के अलावा शनिवार के दिन भी हनुमान जी की पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता है। यूं तो शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है लेकिन एक पौराणिक कथा के अनुसार शनिदेव भगवान हनुमान से डरते हैं तो यदि कुंडली में शनि संबंधी दोष हो तो हनुमत अराधना से राहत पाई जा सकती है।

आइए राशि अनुसार जानें हनुमान जी का कौन सा पाठ करने एवं उपाय करने से वे प्रसन्न होते हैं:

मेष राशि

मेष राशि वालों को हर मंगलवार और शनिवार एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करना चाहिए। पाठ के बाद मीठी बूंदी गरीब बच्चों में बांटे

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले रामचरितमानस का पाठ करके हनुमान जी को प्रसन्न करें। हर मंगलवार और शनिवार पक्षियों के खाने के लिए घर की छत पर लाल मसूर रखें

मिथुन राशि

मेष राशि वालों को अरण्य काण्ड का पाठ करना चाहिए। इससे हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और कुंडली दोषों को शांत करते हैं। पाठ के बाद हनुमान मंदिर में पीपल के पेड़ पर माला चढ़ाएं

कर्क राशि

अगर आपकी राशि कर्क है तो हर मंगलवार और शनिवार को पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें। पाठ के दौरान हनुमान जी को पीले फूलों की माला चढ़ाएं और बाद में माला के फूल जल में प्रवाहित कर दें

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को हर मंगलवार और शनिवार बाल-कांड का पाठ करना चाहिए। पाठ करने के बाद गुड़ की रोटी बनाकर गरीबों में बांटे। ऐसा करने से हनुमान जी खुश होते हैं

कन्या राशि

कन्या राशि वाले पूर्ण रामचरितमानस या फिर इसमें से लंका-कांड का पाठ करें। पाठ करते समय हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति के सामने 6 घी के दीपक भी जलाएं

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर में जरूर रखें ये 5 चीजें, बनते हैं सुख-संपत्ति के प्रबल योग

तुला राशि

इस राशि वालों को हनुमात जी को खुश करने के लिए रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए। बजरंगबली को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए खीर बनाकर गरीब बच्चों को खिलाएं

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले बजरंगबली को खुश करने के लिए हनुमान अष्टक का पाठ करें। हर मंगलवार और शनिवार को गुड़ वाले चावल बनाकर गाय को खिलाएं

धनु राशि

यदि आपका राशि चिह्न धनु है तो आप रामचरितमानस के अयोध्या कांड का पाठ करें। पाठ के बाद हनुमान जी को शहद अर्पित करें। बाद में इस शहद को किसी गरीब में बांट दें

मकर राशि

मकर राशि के जातक हनुमान जी की अराधना में रामचरितमानस केकिष्किन्धा कांड का पाठ करें। पाठ के उपरान्त मसूद की दाल गरीबों में दान करें

कुंभ राशि

आप रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ करें। कुंभ राशि वालों के लिए हर मंगलवार और शनिवार यह पाठ करना अत्यंत फलदायी सिद्ध होगा। पाठ के बाद गरीबों को मीठी रोटी खिलाएं

मीन राशि

मीन राशि वाले हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान बाहुक का पाठ करें। पाठ के अलावा सपताह एके इन दोनों दिन मंदिर में हनुमान जी के नाम का लाल रंग का ध्वजा या पताका भी चढ़ाएं

Web Title: Do this hanuman paath according to your zodiac sign to get the blessing of Lord Hanuman

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे