दिवाली के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसालें देश भर में सर्वत्र देखने को मिलती हैं. देशवासी सभी जाति और धर्म से परे होकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाइयां देते हैं. मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा, चर्चों में भी दिवाली मनाई जाती है.
इसी के तहत हाल में हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर भी दिवाली पर दीपक जगमगाते नजर आए. मुस्लिम भाइयों ने दरगाह में दीप जलाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया. हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इनमेंसे कुछ तस्वीरों को एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हिंदू-मुस्लिम एकता को दर्शाने वाली यह तस्वीर शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा, ''खूबसूरत...असली इंडिया. ''