कोरोना वायरस: सऊदी अरब ने उमरा पर रोक के बाद इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को ‘सैनिटाइजेशन’ के लिए खाली किया

By भाषा | Published: March 6, 2020 11:28 AM2020-03-06T11:28:37+5:302020-03-06T11:28:37+5:30

कोरोना का खौफ: सऊदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से उठाया गया है लेकिन मस्जिद के ऊपरी तल को अभी तक खुला रखा गया है।

Corona Virus effect Saudi Arabia vacates Islam's holiest site for sanitization | कोरोना वायरस: सऊदी अरब ने उमरा पर रोक के बाद इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को ‘सैनिटाइजेशन’ के लिए खाली किया

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के खतरे को देखते हुए उमरा तीर्थयात्रा को पहले ही किया गया था रद्दसऊदी अरब के अनुसार ये कदम एहतियात के तौर उठाया गया है

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सऊदी अरब प्रशासन ने अप्रत्याशित कदम उठाया है। सऊदी अरब शासन ने सालभर चलने वाली उमरा तीर्थयात्रा को रद्द करने के बाद अब गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल पर सैनिटाइजेशन (रोगाणुनाशन) की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए खाली कर दिया। 

सरकारी टेलीविजन पर काबा के इर्द-गिर्द खाली जगह की अद्भुत तस्वीरें दिखाई गईं। मक्का की मस्जिद के भीतर काले रंग का ढांचा काबा अमूमन हजारों तीर्थयात्रियों से घिरा रहता है। 

सऊदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से उठाया गया है लेकिन मस्जिद के ऊपरी तल को अभी तक खुला रखा गया है। अधिकारी ने इस कदम को अप्रत्याशित बताया। इससे पहले बुधवार को सऊदी शासन ने अपने नागरिकों और निवासियों के लिए उमरा तीर्थयात्रा रोक दी थी।

भारत में भी कोरोना का कहर

दरअसल कोरोना अब तक पूरी दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका है। भारत में ही अब तक 30 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 16 विदेशी नागरिक भी हैं।

भारत में भी कई मंदिरों और जगहों पर धार्मिक स्तर पर कोरोना से लड़ाई की कोशिशें जारी हैं। वाराणसी सहित कई जगहों पर मंदिरों में हवन आदि स्थानीय लोगों द्वारा कराये गये हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत चीन में हुई है। वहां अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Corona Virus effect Saudi Arabia vacates Islam's holiest site for sanitization

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे