Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के लिए शुभ माने जाते हैं लाल के अलावा ये रंग, सुहागिनें कर सकती हैं इनका इस्तेमाल

By मनाली रस्तोगी | Published: October 5, 2023 10:45 AM2023-10-05T10:45:14+5:302023-10-05T10:45:23+5:30

इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। अपने करवा चौथ लुक के लिए खरीदारी करते समय इन टिप्स को ध्यान में रखें।

Colours Other than Red That Are Auspicious For Karwa Chauth | Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के लिए शुभ माने जाते हैं लाल के अलावा ये रंग, सुहागिनें कर सकती हैं इनका इस्तेमाल

फाइल फोटो

Karwa Chauth 2023: इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। अपने करवा चौथ लुक के लिए खरीदारी करते समय इन एस्ट्रो टिप्स को ध्यान में रखें। लाल और गुलाबी इस अवसर के लिए सबसे अधिक पहने जाते हैं। हालांकि, लाल और गुलाबी के अलावा भी ऐसे कई रंग हैं, जिनका इस्तेमाल करवा चौथ के दौरान सुहागिनें कर सकती हैं।

-अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए पूजा करते समय सुनहरे कपड़े पहनना अनुकूल माना जाता है।

-जहां आपको गहरे नीले और काले जैसे गहरे रंगों से बचने का सुझाव दिया गया है, वहीं आप नीले रंग के चमकीले रंगों का विकल्प चुन सकते हैं क्योंकि नीले रंग के कपड़े पहनना बेहद फायदेमंद होगा।

-करवा चौथ व्रत के दौरान खासतौर पर वृषभ राशि के जातकों के लिए चांदी का रंग पहनना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

-हिंदू धर्म के अनुसार हरा रंग सुहाग के रंगों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि व्रत के दौरान अगर महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं तो उन्हें पूजा और व्रत का दोगुना फल मिलता है।

-व्रत रखने वाली महिलाएं नारंगी भी पहन सकती हैं जो एक शुभ और चमकीला रंग है, जो दिन के लिए उपयुक्त है।

-पीला एक और चमकीला रंग है जिसे आप इस करवा चौथ पर एक शुभ और आकर्षक विकल्प के रूप में पहन सकती हैं।

Web Title: Colours Other than Red That Are Auspicious For Karwa Chauth

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे